trendingNow12568612
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

8 एक्शन डायरेक्टर, धुआंधार फाइट सीन और खतरनाक स्टंट.... 'बेबी जॉन' पर बोले वरुण धवन

वरुण धवन जल्द ही एटली की फिल्म बेबी जॉन में नजर आने वाले हैं. इस बीच एक्टर ने अपनी फिल्म को लेकर कई बड़ी बातें बताईं. उन्होंने बताया कि फिल्म में 8 एक्शन डायरेक्टर थे. उन्होंने अपने स्टंट भी खुद किए.

वरुण धवन
वरुण धवन
Varsha|Updated: Dec 21, 2024, 04:52 PM IST
Share

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म "बेबी जॉन" के साथ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर लौटने वाले हैं. इसमें वरुण धवन के धमाकेदार एक्शन और स्टंट देखने को मिलेंगे. एक्टर ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए स्टंट सीन को लेकर खुलासा किया है.

वरुण धवन ने कहा कि उन्होंने बॉडी डबल का कम इस्तेमाल किया और अधिकतर स्टंट खुद किए हैं. वरुण ने कहा, "इस फिल्म में एक्शन का पैमाना बहुत बड़ा है और मैंने बॉडी डबल की कम से कम मदद ली. मैंने लगभग सभी स्टंट खुद किए हैं. कलीज के साथ काम करना एक चुनौती थी, लेकिन उन्होंने मुझे हर दिन अपनी शारीरिक सीमाओं का पता लगाने के लिए प्रेरित किया."

कड़ी ट्रेनिंग ली
उन्होंने फिल्म के एक सीन के बारे में बात करते हुए बताया कि सबसे मुश्किल सीन में से एक में उन्हें छह घंटे से अधिक समय तक उल्टा लटका रहना था, जिसने उनकी परीक्षा ली.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

एटली पर भी बोले
एक्टर ने आगे कहा, "मुझे याद है कि एटली ने एक बार हमें सुरक्षा को प्राथमिकता देने और परफेक्शन की तलाश में जोखिम नहीं लेने के लिए कहा था. यह एक कठिन लेकिन संतोषजनक यात्रा रही." कलीज के डायरेक्शन में बनी "बेबी जॉन" के निर्माताओं ने इस फिल्म के सीन को कोरियोग्राफ करने के लिए आठ अंतर्राष्ट्रीय एक्शन निर्देशकों की एक टीम को शामिल किया है.

8 एक्शन डायरेक्टर
इन आठ एक्शन डायरेक्टरों अनल अरासु, स्टंट सिल्वा, अनबरीव, यानिक बेन, सुनील रोड्रिग्स, कालोयन वोडेनिचरोव, मनोहर वर्मा, ब्रॉनविन ने फिल्म में आठ बड़े एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ किया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

डायरेक्टर क्या बोले
एक्शन डायरेक्टरों को एक साथ लाने के बारे में बात करते हुए कलीज ने कहा, "हम भाग्यशाली थे कि हमें आठ प्रसिद्ध एक्शन निर्देशकों की एक टीम मिली, जिनमें से प्रत्येक ने अलग-अलग और एक्शन सीन्स को तैयार करने में अपनी अनोखी विशेषज्ञता इस्तेमाल किया. भारत और विदेश दोनों देशों के बेहतरीन एक्शन डायरेक्टरों के साथ मिलकर काम करना एक बड़ा सौभाग्य था."

बेबी जॉन की डिटेल
"बेबी जॉन" में वरुण धवन, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव अहम किरदार में हैं. इस फिल्म को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. कलीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इनपुट: एजेंसी

Read More
{}{}