Varun Dhawan Injured: वरुण धवन (Varun Dhawan) से जुड़ी बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर को पसली में चोट लग गई है. ये चोट पिता डेविड धवन की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी. फिलहाल इस फिल्म के मुंबई के पहले शूटिंग शेड्यूल का रैपअप हो गया है. जिसके बाद अगला शूटिंग शेड्यूल इसी साल नवंबर में होगा.
मृणाल ठाकुर संग आएंगे नजर
सूत्रों की मानें तो नवंबर में दूसरा शूटिंग शेड्यूल है. जिसके बीच एक्टर अपनी दूसरी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की शूटिंग पूरी करेंगे. फिलहाल डेविड धवन की फिल्म की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक्टर को चोट लग गई है. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं. इससे पहले वरुण अपने पिता और डेविड धवन के साथ तीन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. जिसमें 'मैं तूरा हीरो', 'जुड़वां 2' और 'कुली नंबर 1' शामिल है.
उर्वशी रौतेला के कपड़े उतारने वाले MMS के सच का खुलासा, जानकर रह जाएंगे शॉक्ड
आने वाले प्रोजेक्ट्स
इस फिल्म के अलावा वरुण धवन की आने वाली फिल्म फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' है. इस फिल्म राइटर और डायरेक्टर शशांक खेतान हैं. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सर्राफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय शामिल हैं. इसके अलावा बेबी जॉन फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन ए कालीश्वरन करेंगे. इससे पहले वरुण धवन दो फिल्मों में बतौर केमियो नजर आए थे ये दोनों फिल्में 'मुन्जया' और रॉकी और 'रानी की प्रेम कहानी' है. इससे पहले जाह्नवी कपूर के साथ बतौर लीड बवाल में नजर आए थे. फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला था. इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था. फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद भी आई थी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.