Vedam Allu Arjun: अल्लू अर्जुन ने अपनी ब्लॉकबस्टर हिट 'वेदम'को थिएटर में आए हुए 15 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर लंबा चौडड़ा पोस्ट लिखा जो तेजी से वायरल हो रहा है. अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'वेदम' की शूटिंग से जुड़ी बिहाइंड-द-सीन तस्वीरें पोस्ट कीं.
'वेदम' को 15 साल पूरे
निर्देशक कृष जगरलामुदी और को-स्टार्स मंचू मनोज, अनुष्का शेट्टी और मनोज बाजपेयी के प्रति आभार प्रकट करते हुए, अल्लू अर्जुन ने एक इमोशनल नोट शेयर किया.जिसमें लिखा-'वेदम' के 15 साल, एक ऐसी फिल्म जो मेरे लिए अनोखी और खास थी. इतनी ईमानदारी से कुछ गढ़ने के लिए कृष का आभार. मेरे शानदार सह-कलाकार एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी, मनोज बाजपेयी और टीम के अन्य मेंबर का शुक्रिया. आप सभी के साथ इस यात्रा को साझा करना वास्तव में मेरे लिए खास था. इस तरह के शानदार नजरिए को समर्थन देने के लिए कंपोजर एमएम कीरावनी और निर्माता सोबू पूरी टीम का धन्यवाद.'
टाइमलेस फिल्म
इसके साथ ही अल्लू अर्जुन ने कहा- 'वेदम' को सफल बनाने वाले प्रशंसकों का आभार, जिन्होंने इसे टाइमलेस बना दिया.' आपको बता दें, 'वेदम' 4 जून, 2010 को सिनेमाघरों में आई थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था.अल्लू की फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल काटा था.ये अल्लू की आखिरी थिएटर फिल्म थी. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स बनाए और कइयों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया था. इसमें एक्टर के साथ रश्मिका मंदाना थीं. फिल्म में एक्शन और कहानी दोनों तगड़ी थी.
आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन फिल्म निर्माता-निर्देशक एटली के साथ मचअवेटेड फिल्म 'एए22एक्सए6' की शूटिंग में बिजी हैं. जानकारी के अनुसार, इस फिल्म के लिए एक्टर ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करवाया है. इसके अलावा, अल्लू अर्जुन के पास त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म भी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में अल्लू अर्जुन की भूमिका भगवान कार्तिकेय से प्रेरित होगी.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.