trendingNow12627828
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

13 की उम्र से ही इस एक्टर को था फिल्मों में इंटरेस्ट, शाहरुख खान के गाने पर करता था डांस...पहली ही मूवी 100 करोड़ी क्लब में शामिल

Veer Pahariya Dance:  हाल ही में अक्षय कुमार की स्काई फोर्स मूवी रिलीज हुई है. वहीं, इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो उनके लिए हिट रही. ये फिल्म 100  करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है.   

13 की उम्र से ही इस एक्टर को था फिल्मों में इंटरेस्ट, शाहरुख खान के गाने पर करता था डांस...पहली ही मूवी 100 करोड़ी क्लब में शामिल
Muskan Chaurasia|Updated: Feb 02, 2025, 11:25 AM IST
Share

Veer Pahariya Dance Video: अभिनेता वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) अपनी पहली फिल्म 'स्काई फोर्स' (Sky Force Movie) की सफलता से काफी ज्यादा खुश हैं. वहीं, एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) के गाने 'दर्द-ए-डिस्को' (Dard e Disco) पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने अपना एक मजेदार किस्सा भी फैंस के साथ शेयर किया है. 

वीर ने डांस वीडियो की शेयर
सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता वीर पहाड़िया ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह बचपन से ही बॉलीवुड फिल्मों के दीवाने हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरे जन्मदिन पर, "स्काई फोर्स" को मिल रहे प्यार के साथ, मैं सिर्फ एक वीडियो शेयर करना चाहता हूं. जब मैं 13 साल का था और उसवक्त से ही बॉलीवुड फिल्मों का दीवाना था. 

छोटी उम्र से ही था मूवी और डांस का शौक
अभिनेता ने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर 'ओम शांति ओम' के गाने 'दर्द-ए-डिस्को' की मेकिंग के सभी वीडियो देखे थे और स्टेप्स सीखे. साथ ही इस गाने को एक बार में शूट किया था.  उन्होंने लिखा, मैंने 'दर्द-ए-डिस्को' की मेकिंग के सभी वीडियो देखे थे. स्टेप्स सीखे, सिक्स पैक के लिए डाइट की, लाइट्स, पंखे, पत्ते, प्रॉप्स, कॉस्ट्यूम्स और डांसर्स को मैनेज किया और इसे सोनी हैंडीकैम पर कैसेट के साथ एक बार में शूट किया क्योंकि मुझे एडिट करना नहीं आता था. 

एक बार में किया डांस सीन शूट
अभिनेता ने खुलासा किया कि इस बारे में उनके परिवार को कुछ पता नहीं था और उन्होंने सब कुछ जुगाड़ से किया था. एक्टर ने आगे लिखा कि, मेरे परिवार को कुछ पता नहीं था क्योंकि मैंने इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया था और सब कुछ पूरी जुगाड़ से किया था. आग के सीक्वेंस के लिए कमरे में रोशनी की गई थी और हमने इसे बढ़ाने के लिए डिओडोरेंट का इस्तेमाल किया था. वहीं, इसे सही से शूट करने के लिए हमारे पास सिर्फ एक प्रयास था. 

वीर ने भगवान का किया शुक्रिया
पोस्ट के आखिरी में एक्टर ने शाहरुख खान, फराह खान के साथ ही ईश्वर का खास तौर पर धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा, मेरी जिंदगी बदलने के लिए शाहरुख खान और फराह खान का शुक्रिया और सबसे महत्वपूर्ण बात, मेरे सपनों को साकार करने के लिए ईश्वर का शुक्रिया. 

रिपोर्ट- एजेंसी 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Read More
{}{}