Veer Pahariya Debut: बॉलीवुड में वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) लंबे समय से डेब्यू के लिए तैयार हैं. ये एक्टर जल्द ही अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म 'स्काई फोर्स' में नजर आएंगे. पहले 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब 24 जनवरी 2025 को रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में नजर आएंगे.
अक्षय-सारा संग करेंगे एक्शन
'स्काई फोर्स' से ना केवल वीर पहाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, बल्कि अक्षय कुमार के साथ फिल्म में उन्हें सेम लेवल पर पेश किया जा रहा है. संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित, फिल्म में सारा अली खान और निम्रत कौर जैसे दमदार सितारे हैं जिसके बाद कहा जा सकता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हावी होने के लिए तैयार है.
अंबानी की पार्टी में मचाई थी धूम
एक्टिंग और थिएटर वर्कशॉप्स में भाग लेने से लेकर ऑडिशन देने तक, वीर ने इस फिल्म पर काफी मेहनत की है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्ट की. ये दिनेश विजान की भेड़िया में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं. आपको बता दें, शिखर पहाड़िया अनंत अंबानी की पार्टी में जाह्नवी कपूर और भाई शिखर पहाड़िया के साथ पहुंचे थे. उस वक्त भी वीर के लुक और स्टाइल की खूब तारीफ हुई थी. वहीं ऐसी खबरें भी हैं कि जाह्नवी वीर के भाई शिखर को लंबे वक्त से डेट कर रही हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.