trendingNow12722042
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

एक्टर की 3.79 करोड़ी कार का कुत्ते ने किया पीछा, फैंस का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल, फनी VIDEO वायरल

Bollywood Actor: हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के उभरते एक्टर का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद किसी भी हंसी छूट जाए. वीडियो में वो अपनी महंगी गाड़ी में चलाते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच उनका सामना एक कुत्ते से हो जाता है. 

Veer Pahariya Funny Viral Video
Veer Pahariya Funny Viral Video
Vandana Saini|Updated: Apr 18, 2025, 05:46 PM IST
Share

Veer Pahariya Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ही बॉलीवुड स्टार्स की फोटो-वीडियो वायरल होती रहती हैं, जिनको लेकर यूजर्स भी खूब सारे मीम्स बनाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के उभरते एक्टर का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. वीडियो में एक्टर अपनी महंगी गाड़ी में रोड़ पर दौड़ाते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद वो एक रेड लाइट पर रुकते हैं. जहां एक कुत्ता उनकी महंगी गाड़ी के पीछे पड़ जाता है. 

हम यहां अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया की बात कर रहे हैं. वीर पाहाड़िया हाल ही में मुंबई के वर्ली इलाके में अपनी रेड एस्टन मार्टिन DB11 कार से घूमते नजर आए, लेकिन इसके बाद उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वीडियो देखने के बाद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. वीडियो में वीर की महंगी गाड़ी के पीछे एक देसी कुत्ता भागता और भौंकता नजर आ रहा है. वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. 

वीर की गाड़ी के पीछे भागा कुत्ता 

वीडियो में देखा जा सकता है कि वीर करीब 3.79 करोड़ की सुपरकार चला रहे हैं, जिसके बाद वो एक रेड लाइट पर रुकते हैं तभी एक कुत्ता उनकी गाड़ी के सामने आकर खड़ा हो जाता है. वीर कार रोककर उसे हटने का मौका भी देते हैं, लेकिन कुत्ता हटने की बजाय गाड़ी का पीछा करने लगता है. वो लगातार भौंकते हुए गाड़ी के पीछे दौड़ता है. वहीं, इस मजेदार नजारे को कोई दूर से अपने फोन में कैद कर इंटरनेट पर डाल देता है, जहां ये तेजी से वायरल हो जाता है. 

‘23 साल लग गए...’ अनुपम खेर को ये काम किए बीत गए सालों, नई फिल्म को लेकर हुए इमोशनल

वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स 

वीडियो में जैसे ही वीर को थोड़ा खाली रास्ता मिला तो उन्होंने कार स्पीड में निकाल ले जाते हैं, लेकिन कुत्ता फिर भी हार नहीं मानता. वो भी अपनी पूरी एनर्जी के साथ गाड़ी के पीछे दौड़ता रहता है. सोशल मीडिया पर लोगों को ये सब देखने में काफी मजेदार लगा रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ऑरा है डॉग का'. दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा, 'फैन होगा!'. ऐसे ढेर सारे मजेदार कमेंट्स उनके वीडियो पर पढे़ जा सकते हैं.

डांस स्टेप भी खूब हुआ था वायरल  

हालांकि, वीर पाहाड़िया का ये कोई पहला वीडियो नहीं है जो तेजी से वायरल हो रहा है. उनकी डेब्यू फिल्म 'स्काई फोर्स' के एक गाने में उनके डास स्टेप के भी काफी सारे वीडियो वायरल हुए थे, जिनको खूब पसंद किया गया था. वीर ने जब देखा कि लोग उनके डांस मूव्स पर मीम बना रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, तो उन्होंने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस वायरल मीम की वजह से उनकी पहचान बढ़ी है. उन्होंने कहा, 'लोग अब मुझे पहचानने लगे हैं'. 

Read More
{}{}