Rishi Kapoor On Irrfan Khan: हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर ने अपने-अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रही है और आज भी उनके फैंस उनको बेहद पसंद करते हैं. हालांकि, दोनों ही अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादगार फिल्में आज भी उनकी यादों को ताजा रखे हैं. दोनों कलाकारों ने एक साथ 2013 में आई फिल्म 'डी-डे' में साथ काम किया था.
हालांकि, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर क्रिटिक्स और दर्शकों का खास रिएक्शन नहीं मिला था. इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था. निर्देशक निखिल आडवाणी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋषि जी को इरफान खान की एक्टिंग का तरीका समझ नहीं आ रहा था. जब ये दोनों एक सीन शूट कर रहे थे, तो इरफान ने अचानक उस सीन में बदलाव कर दिया. इससे ऋषि कपूर थोड़े नाराज हो गए और उन्होंने निखिल को कहा, 'उसे समझाओ, उसे एक्टिंग नहीं आती'.
दोनों के बीच थे कुछ मतभेद
दरअसल, ऋषि जी इरफान के अभिनय को देखने को लेकर काफी एक्साइटेड थे. निखिल आडवाणी ने उनके बीच मतभेद को संभालते हुए ऋषि कपूर को समझाया, 'सर, आप अपनी लाइन जब चाहे तब बोलिए, इरफान को लेकर चिंता मत कीजिए'. दरअसल, इरफान खान का स्टाइल थोड़ा अलग था. वो हर बार एक ही डायलॉग को नए अंदाज में बोलते थे और कभी एक जैसा रीटेक नहीं देते थे. यही तरीका ऋषि कपूर को थोड़ा अटपटा लगा. लेकिन निखिल ने दोनों के बीच बैलेंस बैठाया.
रेगिस्तान में होनी थी फिल्म की शूटिंग
एक और किस्सा निखिल आडवाणी ने शेयर किया, जब कच्छ के रेगिस्तान में सुबह-सुबह का एक सीन शूट करना था. ऋषि कपूर शूट के बाद होटल लौटना चाहते थे. वे रात में रेगिस्तान में रुकना नहीं चाहते थे. लेकिन शूट को सही समय पर करना जरूरी था. निखिल परेशान हो रहे थे कि अब क्या होगा, क्योंकि ऋषि जी बिना होटल गए रुकने को तैयार ही नहीं हो रहे थे. इस स्थिति में इरफान ने माहौल को संभाला. उन्होंने ऋषि कपूर को हंसी-मजाक और दोस्ताना अंदाज में समझाया.
इरफान ने ऐसे संभाला था मोर्चा
इरफान ने वादा किया कि अगर ऋषि जी रेगिस्तान में रुकेंगे तो उन्हें चिकन और शराब मिलेगी. इस मजाक में ही सही, लेकिन ऋषि कपूर मान गए और उस रात सभी वहीं रुके. निखिल को अगली सुबह का सीन समय पर मिल गया, जो उनके लिए बड़ी राहत थी. ये पूरा एक्सपीरिंयस निखिल आडवाणी के लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया. उन्होंने बताया कि दोनों अभिनेता एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थे, फिर भी दोनों ने अपने-अपने अंदाज में किरदारों को बेहतरीन तरीके से निभाया.
एक ही साल हुआ दोनों का निधन
ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी और ये एक एक्शन फिल्म थी. इस फिल्म का बजट 36 करोड़ था, लेकिन इसने सिर्फ 28 करोड़ की ही कमाई की थी. बता दें, इरफान खान और ऋषि कपूर, दोनों का निधन अप्रैल 2020 में हुआ था. इरफान का निधन 29 अप्रैल को हुआ और ठीक अगले दिन 30 अप्रैल को ऋषि कपूर भी दुनिया को अलविदा कह गए. दोनों ने अपने-अपने अभिनय से भारतीय सिनेमा को अमूल्य योगदान दिया और दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.