Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'मसान' को 10 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई और इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. विक्की ने फिल्म से जुड़ी वीडियो इंस्टाग्राम सेक्शन पर शेयर की, साथ ही अभिनेता ने प्राइम वीडियो का एक वीडियो भी रीपोस्ट किया. वीडियो में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के साथ उनकी फिल्म के कुछ लोकप्रिय सीन शामिल हैं. अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 10 साल.
इसी के साथ ही फिल्म के 10 साल पूरे होने पर अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर वीडियो शेयर की, जिसमें वह एक लाल रंग का गुब्बारा लिए हुए हैं. वीडियो शेयर कर कैप्शन में उन्होंने भी लिखा, 10 साल. मसान के 10 साल पूरे होने पर प्राइम वीडियो ने फिल्म के कुछ सीन का वीडियो शेयर किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 10 साल किसी रेल जैसे गुजर गए.
VickyKaushal pens a heartfelt note as Masaan completes 10 years. He reflects on his journey, growth, and the film that changed it all.Celebs 10YearsOfMasaan twitter.com/1DFRvClOjx
Filmfare (filmfare) July 24, 2025
साल 2015 में रिलीज हुई थी फिल्म
निर्देशक नीरज घेवान द्वारा निर्देशित फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिसमें विक्की कौशल, श्वेता त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिका में थे. फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में दिखाया गया था, जहां इसने दो पुरस्कार जीते थे. फिल्म में ब्लैकमेलिंग और जातिवाद को दर्शाया गया है.
मसान की कहानी
मसान की कहानी वाराणसी के चार व्यक्तियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें से हर कोई प्रेम, दुःख और सामाजिक दबावों से जुड़े अपने-अपने संघर्षों से जूझ रहे हैं. विक्की हालिया पीरियड ड्रामा फिल्म छावा में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र, छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई थी. इस एक्शन ड्रामा फिल्म में आशुतोष राणा, अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदाना और डायना पेंटी जैसे कलाकार भी थे. यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी और साथ ही साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता संजय लील भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगे. फिल्म इस साल क्रिसमस पर दस्तक देने की उम्मीद है. (एजेंसी)
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.