trendingNow12734153
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

विक्की-कैटरीना के आलीशान अपार्टमेंट की लीज हुई रिन्यू, 3 साल में चुकाएंगे करोड़ों रुपये, एक महीने का किराया सुन पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Vicky Katrina Apartment Lease​: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने मुंबई के जुहू में स्थित अपने शानदार अपार्टमेंट की लीज को रिन्यू किया है, जिसके वजह से अगले तीन सालों तक कपल इस घर में रहेंगे. इसके लिए वह हर महीने 17.01 लाख रुपये किराया देंगे.   

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ
Kajol Gupta |Updated: Apr 28, 2025, 06:11 PM IST
Share

Vicky Kaushal Katrina Kaif Renews Apartment Lease: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इंडस्ट्री के ब्यूटीफुल कपल में से एक हैं. इस कपल को फैंस काफी पसंद करते हैं. हाल ही में इस कपल को लेकर एक खबर सामने आ रही है. कपल ने अपने मुंबई जुहू में स्थित घर की लीज रिन्यू करवाई है, जिसके वजह से अगले तीन साल तक कपल इसी अपार्टमेंट में रहेंगे. इस डील के लिए विक्की को करोड़ों रुपये खर्च करने होंगे. 

एक महीने का इतना किराया
दरअसल, बॉलीवुड बबल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल जुहू के लग्जरी प्रोजेक्ट 'राज महल' में यह अपार्टमेंट लिया है. डील के मुताबिक, विक्की अपने लग्जरी घर के लिए दो साल तक हर महीने 17.01 लाख रुपये किराया देंगे और फिर तीसरे साल 17.86 लाख रुपये किराया देंगे. कुल मिलाकर विक्की-कैटरीना अपने ब्यूटिफुल आशियाने के लिए अगले तीन साल तक करीब 6.2 करोड़ रुपये किराए के तौर पर चुकाएंगे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

काफी शानदार कपल का आशियाना
बता दें कि विक्की-कैटरीना का यह शानदार अपार्टमेंट करीब 258.48 वर्ग मीटर के कारपेट एरिया में फैला हुआ है. इसे क्यूट कपल ने काफी शानदार तरीके से सजाया है. उनके इस आशियाने से मुंबई और समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. जानकारी के अनुसार, इसके लिए विक्की कौशल ने 1.69 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी और 1,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस भी दी है. इसी के साथ उन्होंने इस आशियाने में रहने के लिए 1.75 करोड़ रुपये सिक्योरिटी के तौर पर भी दिए हैं. कपल ने साल 2021 में इस आशियाने के लिए 5 साल का लीज साइन किया था. हालांकि तब उनका किराया 8 लाख रुपये प्रति महीने था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

विक्की-कैटरीना वर्कफ्रंट
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. उनकी फिल्म 'छावा' ने जबरदस्त कमाई की है. फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज के महज 22 दिनों में लगभग 601 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. उनकी पत्नी कैटरीना कैफ को आखिरी बार विजय सेतुपति के साथ फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में देखा गया था. 

Read More
{}{}