Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही हैं. साल 2025 में रिलीज होने वाली इस फिल्म ने इंडस्ट्री को एक उम्मीद दी है. कमाल की बात तो ये है कि इस फिल्म के जरिए खुद विक्की कौशल ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला है. दरअसल साल 2019 में रिलीज हुई उरी द सर्जिकल स्ट्राइक को सरपास करके छावा विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी अगर बॉक्स ऑफिस पर छावा का कहर जारी रहेगा तो जल्द ही ये शाहरुख खान की जवान का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी.
500 करोड़ क्लब में जल्द शामिल हो सकती है छावा
छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी फिल्म छावा ने पिछले 22 दिन में जमकर कमाई की है. अभी तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 466 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर डाला है. वहीं जल्द ही ये आंकड़ा 475 को भी पार कर जाएगा. आने वाले दिनों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज भी नहीं हो रही है तो ऐसे में छावा आसानी से 500 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है। बॉक्स ऑफिस पर छावा के प्रदर्शन को देखकर साफ लग रहा है कि ये फिल्म होली वीकेंड तक इस रिकॉर्ड को बना डालेगी.
शाहरुख खान का रिकॉर्ड ब्रेक करेंगे विक्की कौशल?
दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म छावा अगर 500 करोड़ की कमाई कर ले जाती है तो ये इंडस्ट्री की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी। बता दें कि बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रॉसर की लिस्ट में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 है. वहीं दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म जवान है. जहां स्त्री 2 ने 585 करोड़ की कमाई की है, वहीं जवान ने 558 करोड़ का बिजनेस किया है. अब देखना होगा कि विक्की कौशल की छावा शाहरुख खान की जवान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कमर कसेगी या नहीं?
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.