Nitanshi Goel Ramp Walk: बीते साल 'लापता लेडीज' के जरिए एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने रातों रात पूरे हिन्दुस्तान का दिल जीता था. गांव की सीधी सादी लड़की फूल कुमारी के किरदार में नितांशी ने इस कदर जान भर दिया था कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थके थे. इस बार ऑनस्क्रीन नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन नितांशी ने कुछ ऐसा कर दिया है कि लोग एक बार फिर से उनकी पीठ थपथपाने पर मजबूर हो गए हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नितांशी गोयल अपने जमाने की बड़ी हीरोइन रही हेमा मालिनी के पैर छूती हुई नजर आ रही हैं.
वायरल हुआ नितांशी गोयल का वीडियो
सामने आए इस वीडियो के वायरल होने की वजह सिर्फ पैर छुना नहीं है. दरअसल ये नितांशी से ऐसा रैंप वॉक के दौरान किया है. मुंबई में हुए एक फैशन रैंप वॉक में नितांशी खूबसूरत पर्ल टॉप के साथ फ्लेयर्ड पैंट और एक लॉन्ग कोट कैरी किए हुए नजर आईं. नितांशी ग्रेसफुल तरीके से रैंप वॉक करती दिखीं. इसी बीच जैसे ही उनकी नजर वेटरन हेमा मालिनी पर पड़ी तो वो खुद को रोक नहीं पाईं. रैंप वॉक के बीचों बीच ही नितांशी ने हेमा मालिनी के पैर छुए. हेमा मालिनी लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहने दिखीं. हेमा मालिनी के बगल में उनकी बेटी ईशा देओल भी बैठी नजर आईं. नितांशी ने जैसे ही पैर छुआ हेमा मालिनी ने उन्हें आर्शीवाद भी देने की कोशिश की. नितांशी के इस जेस्चर ने जहां हेमा मालिनी के दिल को छू लिया वहीं अब पूरा हिंदुस्तान नितांशी की वाहवाही करता दिख रहा है.
सुष्मिता सेन से भी मिलने पहुंचीं नितांशी
सामने आए वीडियो में दिखा है कि हेमा मालिनी से मिलते ही नितांशी मिस यूनिवर्स रह चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन से भी मिलने पहुंचीं. नितांशी के आते ही सुष्मिता अपनी सीट से उठीं और उनके गले मिली. बता दें कि सुष्मिता ने जिस गर्मजोशी के साथ नितांशी से गले मिली, लोग उनकी भी खूब तारीफ कर रहे हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.