Vidya Balan New Short Hair Glamorous Look: हम यहां 20 साल पहले 'परिणीता' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली विद्या बालन की बात कर रहे हैं, जिन्होंने 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'भूल भुलैया', 'पा', 'इश्किया', 'नो वन किल्ड जेसिका', 'द डर्टी पिक्चर' और 'कहानी' जैसी हिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता. जब भी विद्या का नाम आता है तो आंखों के सामने उनका बनारसी या सिल्क साड़ी में लंबे बालों और माथे पर बिंदी वाला लुक सामने आता है.
हालांकि, उन्हें की कई फिल्मों बोल्ड लुक और अवतार में देखा गया है, लेकिन असली जिंदगी में वे बेहद सिपंल रंग में रंगी नजर आती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस का बदला लुक देख फैंस भी हैरान रह गए. फोटो में एक्ट्रेस बोल्ड अवतार में, शॉर्ट डेयर कट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. एक बार जो नजरें उनको देख लें तो उन्हीं पर टिकी रह जाए. उनके इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.
फैंस को भाया विद्या का ये बोल्ड अवतार
उनका ये फोटोशूट पीकॉक मैगजीन कवर के लिए है, जिसमें वो डिप नेक पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ ही उनके चेहरे पर एक दिल जीतने वाली स्माइल नजर आ रही है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जिस पर उनके फैंस तमाम कमेंट्स कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. विद्या का ये बदला हुआ अवतार फैंस को खूब भा रहा है, जिसमें वे काफी खूबसूरत और स्टनिंग लग रही है.
कौन है अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू? सलमान खान संग किया काम, दे चुकी हैं 300 करोड़ की फिल्म
विद्या बालन का वर्कफ्रंट
वहीं, अगर विद्या बालन के वर्कफ्रंट की बात करें तो टीवी की दुनिया से अपनी शुरुआत करने वाली विद्या ने अपने 20 साल के करियर में 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनको आखिरी बार पिछले साल 2024 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. आज भी उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनको लेकर वो बिजी चल रही हैं, जिनमें से एक मराठी शो 'कमळी' शामिल है, जो जी5 पर स्ट्रीम हो रहा है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.