trendingNow12500520
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

विद्या बालन को 'पनौती' मानने लगे थे लोग, कई फिल्मों से रातोंरात निकाली गईं बाहर

Bhool Bhulaiyaa 3 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि एक वक्त ऐसा था कि लोग उन्हें पनौती तक मानने लगे थे. एक्ट्रेस का ये बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.  

विद्या बालन
विद्या बालन
Shipra Saxena|Updated: Nov 04, 2024, 07:53 PM IST
Share

Vidya Balan Dark Phase of Career: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन (Vidya Balan) ने वापसी की है. फिल्म में विद्या की कमाली की एक्टिंग और उनके मुंजलिका वाले किरदार को इतने दमदार तरीके से निभाया है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. लेकिल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने करियर के डार्क फ्रेज के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि एक फिल्म में कुछ ऐसा हुआ कि लोग उन्हें पनौती तक बुलाने लगे थे.

फिल्म की शूटिंग में हो गया था कांड
विद्या बालन ने ये बात 'भूल भुलैया 3' फिल्म के प्रमोशन के दौरान कही. विद्या ने कहा कि 'वो वक्त करियर के शुरुआती दौर का था. उस वक्त बहुत रिजेक्शन हो रहे थे और मुझे ब्रेक नहीं मिला था. मैंने एक मलयालम फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी. फिल्म बीच में बंद पड़ गई. फिर उन्होंने कहा कि ये लड़की पनौती है. जब से वो इस फिल्म से जुड़ी तब से फिल्म में परेशानियां शुरू हुई और अब ये मूवी बंद ही हो गई. बहुत सारी फिल्मों से मैं इस वजह से निकाली गई.' एक्ट्रेस का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

 

 

तीसरे दिन भूचाल मचा गई 'भूल भुलैया 3', तो 'सिंघम अगेन' ने कर दी नोटों की बारिश, जानें कौन निकला किससे आगे?

मुझ पर डाला बुरा असर

विद्या ने कहा कि 'इसका मेरे ऊपर काफी खराब असर पड़ा. यहां तकि मैं भी मानने लगी थी कि कहीं सच में मैं पनौती तो नहीं हूं. फिर आपको लगता है कि आपका सपना कभी पूरा नहीं होगा. ये मेरे करियर का सबसे मुश्किल वक्त था.' आपको बता दें, 'भूल भुलैया 3' ने sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिकतीसरे दिन 33.5 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसमें दूसरे दिन के कलेक्शन के मुताबिक 9.46% की गिरावट है. वहीं तीनों दिन के कलेक्शन को मिलाकर ये फिल्म अब तक 106 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. इससे पहले विद्या 'दो और दो प्यार' फिल्म में नजर आई थीं. ये फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी. 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

Read More
{}{}