trendingNow12215040
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'सुपरस्टार सिंगर 3' के कंटेस्टेंट की सिंगिंग पर दिल हारीं विद्या बालन, पति सिद्धार्थ से की खास गुजारिश

Vidya Balan: इन दिनों अपनी 'दो और दो प्यार' को लेकर सुर्खियों में बनीं विद्या बालन हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' पर पहुंचीं. जहां वो एक कंटेस्टेंट की गायकी की दीवानी हो गईं. साथ ही उन्होंने अपने पति सिद्धार्थ से उस कंटेस्टेंट को लेकर एक खास गुजारिश की.  

'सुपरस्टार सिंगर 3' के कंटेस्टेंट की सिंगिंग पर दिल हारीं विद्या बालन
'सुपरस्टार सिंगर 3' के कंटेस्टेंट की सिंगिंग पर दिल हारीं विद्या बालन
Vandana Saini|Updated: Apr 21, 2024, 05:39 PM IST
Share

Vidya Balan On Superstar Singer 3 Contestant: विद्या बालन इन दिनों हालिया रिलीज फिल्म 'दो और दो प्यार' में प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति के साथ नजर आ रहे हैं, जिसको शीर्षा गुहा ठाकुरता ने निर्देशित किया है. फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है तो ऐसे में फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिल रहा है. ऐसे में फिल्म की प्रमोशन के लिए विद्या बालन हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' में बतौर गेस्ट नजर आईं. 

इस दौरान एक्ट्रेस एक कंटेस्टेंट की गायकी की दीवानी हो गईं. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने उस कंटेस्टेंट को लेकर अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर से एक खास गुजारिश की है. इस कंटेस्टेंट का नाम अथर्व बख्शी है, जो झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले हैं. अथर्व ने पियानो पर अपनी टीम के कप्तान पवनदीप राजन के साथ ‘हमारी अधूरी कहानी’ गाने से विद्या के साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया. अथर्व के परफॉर्मेंस को देखने के बाद विद्या ने उनकी खूब तारीफ की. 

सिंगर की सिंगिंग के दीवानी हुईं विद्या

विद्या ने तारीफ करते हुए कहा, ‘अथर्व, बहुत-बहुत शुक्रिया, आपके परफॉर्मेंस ने मेरे दिल को गहराई से छू लिया और मैं आपका गाना सुनकर बहुत खुश हूं. 12 साल की उम्र में आप मुझमें इतने मजबूत इमोशन्स जगाने में कामयाब रहे कि आपके गाने के दौरान मेरे रोंगटे खड़े हो गए और मैं अभी बहुत इमोशनल हो गई हूं. ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास शब्द नहीं हैं. आपका टैलेंट एक्सट्राओडनरी है और मैं सचमुच काफी इफेक्टेड हूं’. 

फिल्म इंस्टीट्यूट्स पर राम गोपाल वर्मा ने जाहिर किया गुस्सा, बोलें- 'कांतारा और केजीएफ 2 बनाना...'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

पति से की खास गुजारिश

साथ ही विद्या ने 'सुपरस्टार सिंगर 3' के कंटेस्टेंट अथर्व बख्शी इस खासियत को लेकर अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर और दूसरे फिल्ममेकर्स से उनको फिल्मों में गाने का मौका देने की गुजारिश की. विद्या ने कहा, ‘फिलहाल मैं अपने पति सिद्धार्थ और उन सभी निर्माताओं से करना चाहती हूं जिन्हें मैं जानती हूं और उनसे गुजारिश करती हूं कि वे आपको गाने का मौका दें. आप असल में इसके हकदार हैं. ये उन अद्भुत चीजों में से एक है जो मुझे यहां के बच्चों के बारे में पसंद है, वे अपना 100 प्रतिशत देते हैं जो हमारे लिए बहुत प्रेरणादायक है’. 

Read More
{}{}