trendingNow12186724
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

विजय देवरकोंडा ने की मृणाल ठाकुर की तारीफ, बोले- 'नाक, होंठ और आंखों की जियोमेट्री...'

Vijay Deverakonda Praises Mrunal Thakur: विजय देवरकोंडा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'फैमिली स्टार' की को-स्टार मृणाल ठाकुर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने मृणाल ठाकुर के नाक, होंठ और आंखों की तारीफ करते हुए उनके पूरे चेहरे को बेहद खास बताया है.  

मृणाल ठाकुर की ऐसी तारीफ....
मृणाल ठाकुर की ऐसी तारीफ....
Mridula Bhardwaj|Updated: Apr 03, 2024, 09:51 AM IST
Share

Vijay Deverakonda Praises Mrunal Thakur: तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म 'फैमिली स्टार' के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो एक पारिवारिक फिल्म है. इस फिल्म में विजय एक मिडिल क्लास व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने परिवार के लिए कड़ी मेहनत करता है. विजय इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान अपने हालिया इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा ने अपनी को-स्टार मृणाल ठाकुर की जमकर तारीफ की.

'फैमिली स्टार' (Family Star) में अपनी को-स्टार मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के साथ उनकी केमिस्ट्री के बारे में पूछा गया तो विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने कहा कि जब कोई ऐसी स्मार्ट एक्ट्रेस के साथ काम करना होता है तो यह आसान हो जाता है.

क्या कपिल शर्मा के शो पर हो गई सिद्धू की वापसी? नए प्रोमो में रोहित शर्मा संग कृष्णा ने किया फ्लर्ट; Video वायरल

विजय देवरकोंडा ने की मृणाल ठाकुर की तारीफ
विजय देवरकोंडा ने गलाट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू में कहा, ''जब एक इंटेलिजेंट एक्ट्रेस आपके साथ होती है, तो यह बहुत आसान हो जाता है. मृणाल मेरे फिल्मों का सपना देखने से पहले से ही अभिनय कर रही हैं. वह छोटी उम्र से ही काम कर रही हैं. वह चीजों को बहुत जल्दी समझती हैं. मैं उनसे कहता रहता हूं कि उनका फेस शानदार है. अगर वह बहुत ज्यादा भी नहीं कर रही हों तो आप इमोशन समझ सकते हैं. उनके नाक, होंठ और आंखों की जियोमेट्री... इसमें कुछ ऐसा है कि भले ही वह भाषा न जानती हो, भावनाएं अच्छी तरह उभर आती हैं.उनके साथ काम करना आसान है.''

Vikrant Massey Birthday: 'नहीं है हीरो मटेरियल...' कभी सुने ऐसे ताने, फिर टीवी से बड़े पर्दे तक जमाई धाक

5 अप्रैल को आएगी सिनेमाघरों में
'फैमिली स्टार' को परसुराम ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने होगी. 'फैमिली स्टार' विजय देवरकोंडा और निर्देशक परसुराम पेटला की दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने एक साथ गीता गोविंदम (2018) की थी. फैमिली स्टार के बारे में बात करते हुए विजय देवरकोंडा का कहना है कि यह एक मेनस्ट्रीम तेलुगु हॉलीडे एंटेटेनर है. जिस तरह से विजय देवरकोंडा का कैरेक्टर गोवर्धन का रिएक्शन आता है, वह दिखाता है कि जब मिडिल क्लास आदमी परेशान होता है तो कैसे रिएक्ट करता है.

Read More
{}{}