Vijay Deverakonda Recovers From Dengue: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा हाल ही में डेंगू के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे. अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो अपने घर पर आराम कर रहे हैं. विजय के करीबी सूत्रों ने बताया है कि वे अब पहले से बेहतर हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों का आराम करने की सलाह दी है, लेकिन विजय अपने काम को लेकर गंभीर हैं.
सूत्रों ने बताया कि वे जल्द ही अपने वर्क कमिटमेंट पूरे करेंगे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, विजय देवरकोंडा की तबीयत में काफी सुधार है. सूत्रों का कहना है, 'वे अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने को कहा है, लेकिन वे काम पर लौटने के लिए उत्साहित हैं'. जानकारी के मुताबिक, विजय जल्द ही कुछ तेलुगू इंटरव्यू देंगे, जो उनकी अगली फिल्म की प्रमोशनल एक्टिविटी की शुरुआत मानी जा रही है.
‘किंगडम’ से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे विजय
साथ ही फैंस भी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. विजय देवरकोंडा जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘किंगडम’ में नजर आएंगे. ये एक तेलुगू भाषा की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे गौतम तिन्ननूरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 31 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये फिल्म काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई बै और विजय के डेंगू से ठीक होने की खबर के बाद अब फैंस इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हैं.
फिल्म में नजर आएगा जबरदस्त-एक्शन
‘किंगडम’ में विजय देवरकोंडा के साथ एक्ट्रेस भाग्यश्री बोरसे और एक्टर सत्यदेव भी नजर आएंगे. फिल्म को एस. नागा वामसी और साई सौजन्या ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इसे सिथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमा के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म को एक हाई-ऑक्टेन कमर्शियल एंटरटेनर बताया जा रहा है, जिसमें एक्शन और सस्पेंस का भरपूर तड़का मिलेगा.
हिंदी में नहीं होगी थिएटर रिलीज?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘किंगडम’ की हिंदी वर्जन की थिएटर में रिलीज को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 123 तेलुगू की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदी वर्जन को शायद थिएटर में रिलीज ही नहीं किया जाएगा. इसकी वजह ये बताई जा रही है कि बड़े मल्टीप्लेक्स चेन से सपोर्ट न मिलने और मुनाफा कम होने की आशंका के चलते टीम ने ये फैसला लिया है.
नेटफ्लिक्स पर सीधे स्ट्रीमिंग की बना रहे प्लानिंग
खबर है कि ‘किंगडम’ के हिंदी वर्जन को सीधे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है. पहले इस फिल्म को थिएटर में दिखाने की प्लानिंग थी, लेकिन बार-बार की देरी के चलते नेटफ्लिक्स ने मेकर्स पर जल्दी स्ट्रीम का दबाव बनाया. साथ ही थिएटर और ओटीटी के बीच कम से कम 8 हफ्ते के गैप का नियम भी इसमें अड़चन बन रहा था. ऐसे में टीम ने सीधे ओटीटी रिलीज का ऑप्शन चुना है, हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.