trendingNow12698312
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'रिश्तों को आइसक्रीम की तरह एंजॉय करें...' तमन्ना से ब्रेकअप के बाद विजय ने कहा कुछ ऐसा, जानकर हो जाएंगे हैरान

Vijay Varma: विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद दोनों ने इस साल 2025 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया. हाल ही में विजय ने ब्रेकअप और रिश्तों को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने लोगों को रिश्तों को लेकर सलाह भी दी.

Vijay Verma Reaction On Breakup
Vijay Verma Reaction On Breakup
Vandana Saini|Updated: Mar 29, 2025, 06:16 AM IST
Share

Vijay Verma Reaction On Breakup: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा काफी दिनों से एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. लंबे समय तक इस मामले को लेकर चुप्पी साधे रहने के बाद हाल ही में विजय ने मुंबई में एक इवेंट के दौरान रिश्तों को लेकर अपनी बात रखी. तमन्ना से ब्रेकअप के कुछ दिनों बाद उन्होंने कहा कि किसी भी रिश्ते में हर पहलू को अपनाना जरूरी है. 

उन्होंने रिलेशनशिप्स की तुलना आइसक्रीम से करते हुए कहा कि जैसे आइसक्रीम का अलग-अलग टेस्ट होता है, वैसे ही  रिलेशनशिप्स में भी कई इमोशन्स होते हैं.  उन्होंने कहा, 'अगर आप रिलेशनशिप को आइसक्रीम की तरह एन्जॉय करेंगे, तो आप खुश रहेंगे. जो भी फ्लेवर आए, उसे अपनाएं और आगे बढ़ें'. इस महीने की शुरुआत में खबर आई थी कि तमन्ना और विजय ने 2-3 साल तक एक दूसरे को डेट करनेव के बाद अलग होने का फैसला किया है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vijay Varma (@itsvijayvarma)

डेटिंग के 3 साल बाद अलग हुए दोनों 

हालांकि, दोनों में से किसी ने भी सोशल मीडिया पर इस बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन अफवाहें के मुताबिक उन्होंने अपना रिश्ता को खत्म कर दिया है. कपल से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, 'तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा कुछ हफ्ते पहले अलग हो चुके हैं, लेकिन वे अच्छे दोस्त बने रहेंगे. दोनों अपने-अपने काम में बिजी हैं और अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं'. तमन्ना और विजय के रिश्तों की शुरुआत 'लस्ट स्टोरी 2' के सेट पर शुरू हुई थी जहां दोनों की दोस्ती हुई. 

'मिल नहीं रही है...' 'नो एंट्री' जैसी फिल्म करना चाहते हैं सलमान खान, 20 करोड़ के खर्च में कमाए थे 74 करोड़, अब बनने जा रहा सीक्वल

2023 में हुई दोनों के रिश्तों की शुरुआत 

इसके बाद दोनों को 2023 के नए साल की पार्टी में साथ देखा गया. दोनों कई बार पब्लिक इवेंट्स और फिल्म स्क्रीनिंग में साथ नजर आए, जिससे अफवाहें और तेज हो गईं.  हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी. 2024 में तमन्ना ने पहली बार विजय के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की. उन्होंने एक इंटरव्यू में विजय को अपना 'हैप्पी प्लेस' कहा था. इसके बाद, विजय ने भी कई इंटरव्यू में तमन्ना के लिए अपने इमोशन्स जाहिर किए. 

होली पार्टी में भी किया था अकेले एंजॉय 

उनके ब्रेकअप की खबरों से उनके फैंस को भी बडा झटका लगा था. हालांकि, ब्रेकअप की असली वजह का खुलासा नहीं हो पाया, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि तमन्ना शादी करना चाहती थी, लेकिन विजय इसके पक्ष में नहीं थे. रवीना टंडन की होली पार्टी में भी दोनों को अलग-अलग एंजॉय करते हुए देखा गया था. बता दें, इस वक्त दोनों ही अपने-अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं. 

Read More
{}{}