Vijay Varma Shocking Revelation: ‘पिंक’, ‘गली बॉय’ और ‘डार्लिंग्स’ जैसी शानदार फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले विजय वर्मा ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि साउथ सिनेमा में भी अच्छी खासी पहचान बनाई है. उन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत 2012 में की थी और अब तक वो 20 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अपनी शानदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले विजय ने हाल ही में अपनी एक्टिंग जर्नी के बारे में बताया.
एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए घर से भागने तक का फैसला कर लिया था. फिल्ममेकर फराह खान के यूट्यूब चैनल पर उन्होंने बताया कि उन्होंने FTII (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) में चुपचाप एडमिशन के लिए अप्लाई किया था. विजय ने बताया, 'हां, मैं अपने आप आया था. दरअसल, मैं घर से भागा था. लेकिन बिना सोचे नहीं भागा, सब कुछ पहले से प्लान कर रखा था'.
गुपचुर किया था FTII में अप्लाई
उन्होंने बताया, 'लोग अक्सर भागने के बाद सोचते हैं कि क्या करना है, लेकिन मैंने पहले ही FTII में अप्लाई किया, जब वहां सिलेक्शन हो गया तो दोस्तों से चुपचाप पैसे जुटाए और फिर घर से निकल पड़ा'. उनके इस फैसले ने उनकी जिंदगी की दिशा ही बदल दी. जब फराह ने पूछा कि क्या उनके पैरेंट्स उनके एक्टिंग के फैसले से खुश नहीं थे? तो विजय ने बताया, 'हां, मेरे पापा बहुत सख्त थे'. हालांकि शुरुआत में परिवार का साथ नहीं मिला, लेकिन अब सब बदल चुका है.
एक्टर बनने के लिए घर से भागे थे विजय
उन्होंने बताया, 'अब तो मम्मी बहुत खुश हैं और वो मेरे साथ रहने के लिए आ रही हैं'. ये सुनकर फराह के चेहरे पर भी स्माइल आ गई और दोनों के बीच मजेदार बातचीत जारी रही. फराह ने जब उनसे पूछा कि उन्होंने साउथ फिल्मों में ज्यादा काम क्यों नहीं किया, जबकि वो हैदराबाद से हैं, तो विजय ने बताया कि उन्होंने एक तेलुगू फिल्म की है. उन्होंने कहा, 'मैंने सालों बाद एक तेलुगू फिल्म की'. जब फराह ने पूछा कि क्या वो तेलुगू बोल लेते हैं? तो विजय ने हंसते हुए जवाब दिया, 'थोड़ी बहुत आती है'.
विजय वर्मा की लव लाइफ
इस बात से साफ है कि वो साउथ इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए हैं. बता दें, विजय वर्मा की पहली फिल्म 'Chittagong' (2012) थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 2016 में आई फिल्म 'पिंक' से मिली. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. आने वाले समय में भी उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें वो नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले वो एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे, लेकिन इस साल की शुरुआत में दोनों ने अलग होने का फैसला किया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.