'सूर्या 43' फिल्म को लेकर अपडेट आ रहा है. फिल्म की कास्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सूर्या 43' में विजय वर्मा की एंट्री हो चुकी है. वो भी विलेन बनकर. जी हां, रिपोर्ट्स का दावा है कि सूर्या की फिल्म में विजय वर्मा विलेन बनकर हैरान करने वाली हैं. वैसे तो वह अब तक कई बार विलेन बन चुके हैं लेकिन इस बार उनका रोल काफी अलग और दिलचस्प होने वाला है. आइए बताते हैं विजय वर्मा की अपकमिंग फिल्म को लेकर क्या चर्चा है.
तमिल एक्टर सूर्या की 'सूर्या 43' आने वाली है जिसे सुधा कोंगरा डायरेक्ट करेंगे. दोनों इससे पहले 'सोरारई पोटरु' में काम किया है. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. जिसके हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार ने काम किया था. अब सूर्या की सूर्या 43' चर्चा में है जो कि 2025 के लिए शेड्यूल हैं.
विलेन बनकर आएंगे विजय वर्मा
'सूर्या 43' में विजय वर्मा की एंट्री को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि वह फिल्म में लीड विलेन के रोल को प्ले करेंगे. वह इससे पहले नानी की तेलुगू फैमिली एंटरटेनर 'मिडिल क्लास अब्बाई' में नेगेटिव रोल प्ले कर चुके हैं.
'सूर्या 43' की कास्ट
सूर्या के अलावा 'सूर्या 43' की कास्ट में अब तक नाजरिया नजीम, विजय वर्मा, दिलकर सलमान, अदि शंकर और अजय देवगन का नाम सामने आया है. चर्चा है कि 'सूर्या 43' इसी साल नवंबर तक फ्लोर पर आ जाएगी. मेकर्स अगले साल इसे रिलीज पर विचार कर रहे हैं.
विजय वर्मा का कामकाज
विजय वर्मा आखिरी बार करीना कपूर के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'जाने जान' में नजर आए थे जहां वह पुलिसवाले की भूमिका में थे. उनके साथ जयदीप अहलावत भी थे. अब उनकी झोली में 'मर्डर मुबारक' है जिसमें उनके साथ पंकज त्रिपाठी दिखेंगे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.