Tamannaah Bhatia Vijay Post Amid Breakup Rumors: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की शादी की खबरों के बीच दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगीं. ये दोनों 'लस्ट स्टोरीज' सीजन 2 से पहले से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. ऐसे में दोनों के ब्रेकअप की खबरें उड़ीं तो हाल ही में विजय पैपराजी से नजरें चुराते दिखाई दिए. इन दोनों सितारों ने ब्रेकअप पर सीधे तौर पर तो रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट जरूर किया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.
विजय को मिला पार्टनर इन राइम
ब्रेकअप के बाद विजय वर्मा (Vijay Verma) ने जैसे ही पहला पोस्ट किया तो लोगों के होश उड़ गए.एक्टर ने इंस्टाग्राम पर ऐसा पोस्ट किया जिससे लोगों को ऐसा लग रहा है कि उन्हें नया पार्टनर मिल गया है. एक्टर ने एक सेल्फी शेयर की है. जिसमें उनके साथ अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वो खुद हैं. इस फोटो को इंस्टा पर शेयर करते हुए उसके ऊपर कैप्शन में लिखा- 'पार्टनर इन राइम.' विजय वर्मा का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया. जिसके बाद से फैंस उनके इस पोस्ट को ब्रेकअप की खबरों से जोड़ कर देख रहे हैं.
कैमरे से बचते दिखे एक्टर
तमन्ना (Tamannaah Bhatia) से ब्रेकअप की खबरों के बीच विजय वर्मा हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान विजय ने कैमरे से बचते दिखे. उन्होंने पैप्स को ज्यादा एंटरटनेट नहीं किया. आमतौर पर वो हमेशा बातचीत करते दिखते हैं और रुककर फोटोज क्लिक करवाते हैं. लेकिन इस बार वो ना तो मुस्कुराए और ना ही रुककर तस्वीरें खिंचवाईं. सीधा कार से उतरे और सिक्योरिटी चेक के लिए गेट तक पहुंच गए.
बने रहेंगे अच्छे दोस्त
ऐसी खबरें आ रही हैं दोनों ब्रेकअप के बाद भी दोनों सितारे अच्छे दोस्त बने रहेंगे. फिलहाल दोनों अपने काम में बिजी हैं. लेकिन ब्रेकअप को लेकर इन दोनों सितारों ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है.
2023 में किया था रिश्ते का ऐलान
इन दोनों सितारों ने साल 2023 में अपने रिश्ते का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया था. रिलेशनशिप को लेकर 'लस्ट स्टोरीज सीजन 2' में काफी खबरें उड़ी जिसके बाद दोनों ने खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार किया. इसके बाद ये दोनों लगातार एक साथ किसी इवेंट या फिर पार्टी में स्पॉट हो रहे थे. यहां तक कि बीते साल के आखिर में जल्द शादी की खबरें भी आ रही थीं. यहां तक कि मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर लगातार स्पॉट हो रहे थे. लेकिन अचानक ब्रेकअप की खबरें आने लगीं. जिसकी वजह ये बताई जा रही है कि तमन्ना जल्द शादी करना चाहती हैं लेकिन विजय थोड़ा वक्त चाहते हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.