Vikrant Massey On National Award: 71वें नेशनल फिल्म पुरस्कार बॉलीवुड के लिए काफी खास और काफी यादगार रहा. इस बार शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने सालों की तपस्या के बाद नेशनल अवार्ड जीता है. उन्हीं के साथ इंडस्ट्री के उम्दा एक्टर विक्रांत मैसी ने भी बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीता. अवार्ड जीतने के बाद विक्रांत मैसी ने खुशी जाहिर की और कहा कि उनका सपना आखिरकार पूरा हो गया.
'मेरा 20 साल पुराना सपना हुआ पूरा'
एक्टर विक्रांत मैसी ने नेशनल अवार्ड जीतने के बाद कहा कि 'मैं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एनएफडीसी और 71वें नेशनल फिल्म पुरस्कार की ज्यूरी का आभार मानता हूं कि उन्होंने मुझे इस पुरस्कार के काबिल समझा.' इसी के साथ एक्टर ने आगे विधु चोपड़ा सर की भी धन्यवाद किया. विक्रांत मैसी ने कहा कि 'विधु चोपड़ा सर आपका धन्यवाद आपने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का शानदार मौका दिया. आज मेरा 20 साल पुराना सपना पूरा हो गया है. मैं अपने दर्शकों का तहे दिल से शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने मेरा एक्टिंग पसंद की.'
‘शाहरुख के साथ अवॉर्ड शेयर करने की खुशी है’
विक्रांत मैसी ने आगे कहा कि 'यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि मैं अपना पहला नेशनल अवार्ड शाहरुख खान जैसे महान कलाकार के साथ शेयर कर रहा हूं.' उन्होंने आगे कहा कि 'मैं अपना नेशनल अवार्ड समाज के उन सभी लोगों को समर्पित करता हूं, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज किया जाता है और जो अपने हालात से जूझते हुए हर दिन कुछ अलग कर दिखाने की कोशिश में रहते हैं.'
शेयर की फोटो
वहीं एक्टर ने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में एक्टर ने तीन फोटो शेयर की है और कैप्शन में विक्रांत ने लिखा कि 'हमने कर दिखाया सर...' बता दें कि विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' साल 202 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर बनी है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक लड़का जो काफी संघर्ष के बाद आईपीएस बनता है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने काफी अच्छे से अपने किरदार को निभाया था. दर्शकों ने भी उन्हें काफी पसंद किया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.