Vikrant Massey Shanaya: विक्रांत मैसी ने शनाया कपूर के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है.'12वीं फेल' एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर अपनी और शनाया की फोटो शेयर की. जिसमें वे अपनी आने वाली मूवी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग के दौरान साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं.
शेयर की मजेदार फोटो
तस्वीर के साथ मैसी ने लिखा,'यह लीजिए, मैंने शनाया कपूर को थोड़ी मुसीबत में भी डाला और प्यार में भी.' तस्वीर में मैसी खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं, जबकि शनाया अपनी आंखों को कपड़े से ढंककर साइकिल चला रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह प्रोजेक्ट उनका पहला ऑनस्क्रीन है. मेकर्स ने 5 जून को 'आंखों की गुस्ताखियां' का टीजर आउच किया था. वहीं फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी.
जबरदस्त है टीजर
ये फिल्म संतोष सिंह द्वारा निर्देशित है और इसमें विक्रांत मैसी और शनाया कपूर लीड रोल में हैं. टीजर में दर्शकों को विक्रांत मैसी को शनाया कपूर को एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में दिखाया गया है. फिल्म के बारे में बात करते हुए, शनाया ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए इमोशनल जर्नी रही है. निर्देशक संतोष सर और विक्रांत के साथ काम करना इसे और भी खास बना देता है.
शनाया की पहली फिल्म
15 जून को शनाया कपूर ने 'आखों की गुस्ताखियां' के लिए वर्कशॉप के पहले दिन की एक झलक शेयर की थी, जिसमें उन्होंने सिनेमा की दुनिया में कदम रखने के अपने सफर की झलक दिखाई. शनाया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन दिया, 'आंखों की गुस्ताखियां' के लिए वर्कशॉप का पहला दिन सबसे बेहतरीन.इससे पहले प्रोड्यूसर मानसी बागला ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां'में शनाया कपूर को लॉन्च करने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की थी.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.