Vikrant Massey On Film Industry: हम यहां '12वीं फेल' जैसी जबरदस्त फिल्म देने वाले विक्रांत मैसी की बात कर रहे हैं, जिनका करियर इस समय ऊंचाइयां छू रहा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2007 में टीवी शो 'धूम मचाओ धूम' से की थी. इसके बाद वे 'धर्मवीर' (2008), 'बालिका वधू' (2009–2010) और 'कुबूल है' (2013) जैसे टीवी शोज में नजर आए. उन्हें 2013 में 'लुटेरा' फिल्म से इंडस्ट्री में ब्रेक मिला.
इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक फिल्मों में काम करते चले गए. जिन्में कुछ हिट रहीं तो कुछ सुपरहिट. आज विक्रांत का नाम इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में गिना जाता है. लेकिन वे मानते हैं कि कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं. तारीफ अब ज्यादा सुनाई देती है, लेकिन साथ ही शक की फुसफुसाहटें भी बढ़ गई हैं. इन दिनों अपनी आने वाली फिव्म के प्रमोशन लगे विक्रांत ने इंडस्ट्री से जुड़े कई राज खोले.
इंडस्ट्री को लेकर किया खुलासा
वो इस बात को अच्छी तरह जानते और मानते हैं कि इंडस्ट्री में कुछ लोग आज भी उन्हें ऐसा महसूस कराते हैं जैसे वे इस जगह के नहीं हैं. IANS से बातचीत में विक्रांत ने खुलकर बताया कि कई लोग आज भी उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने बताया, 'ऐसे बहुत से लोग हैं जो बार-बार आपको कमतर महसूस कराते हैं और ये आज भी होता है. लेकिन मुझे लगता है कि ऐसे लोगों का होना जरूरी है'.
स्टार किड्स पर भी बोले विक्रांत मैसी
उन्होंने ये भी साफ किया कि ये सिर्फ स्टार किड्स से जुड़ा मुद्दा नहीं है, बल्कि इंसान की सोच पर निर्भर करता है. विक्रांत का कहना है कि उन्होंने इंडस्ट्री में कई स्टार किड्स से अपनापन पाया है. वे कहते हैं, 'ये सिर्फ स्टार किड्स की बात नहीं है. कई स्टार किड्स ने मेरे साथ बहुत अच्छा बिहेव किया है. हमें सबको एक जैसे नजरिए से नहीं देखना चाहिए'. उनका मानना है कि जो लोग आपको नीचा दिखाते हैं, वो आपको मजबूत भी बनाते हैं.
कुछ लोग मुंझे नापसंद करते हैं- विक्रांत
हालांकि, कुछ लोग उन्हें नापसंद करते हैं, लेकिन विक्रांत इससे परेशान नहीं होते. उल्टा, वे इसे अपनी ताकत बना लेते हैं. विक्रांत के मुताबिक, नफरत करने वाले लोग भी उन्हें प्रेरणा देते हैं और उन्हें रोकना मुश्किल है. उनका कहना है, 'ऐसे लोग आपके अंदर की आग को जलाए रखते हैं. मैं मानता हूं कि हमें ऐसे लोगों की जरूरत है, जो हमें चुनौती दें'. जब उनसे पूछा गया कि क्या ये सब उनकी मेंटल हेल्थ पर असर डालता है?
कुछ मुझे ओवररेटेड भी मानते हैं- विक्रांत
तो उन्होंने साफ कहा, 'बिल्कुल नहीं. ये मेरे फेवर में ही जाता है. कई लोग मानते हैं कि मैं अच्छा एक्टर नहीं हूं, कुछ तो मुझे ओवररेटेड भी मानते हैं. जब मेरी फिल्म हिट होती है, तो मुझे खुशी मिलती है कि मैंने उन्हें गलत साबित कर दिया. यही मेरी असली ताकत है'. अगर काम की बात करें तो विक्रांत जल्द ही ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म में नजर आने वाले हैं, जो एक रोमांटिक फिल्म हैं, जिसमें उनके साथ शनाया कपूर होंगी.
अगले महीने आएगी नई फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह कर रहे हैं और ये 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. विक्रांत का मानना है कि जो लोग उन्हें कम आंकते हैं, उन्हीं के चलते वे हर दिन बेहतर बनने की कोशिश करते हैं. बता दें, विक्रांत अब तक 18 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें कई हिट फिल्में शामिल हैं. फैंस हमेशा उनकी फिल्मों के आने का इंतजार करते हैं. उनको आखिरी बात पिछले साल 2024 में आई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में देखा गया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.