Vikrant Massey On His Father Insurance Claim: 18 साल पहले बहुत कम उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले विक्रांत मैसी ने अपनी पहचान छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक बनाई है. हालांकि, उनके लिए ये सफर आसान नहीं था. वेकिन उन्होंने हर बार अपने काम से साबित किया कि वो कितने टैलेंटेड हैं. अपनी फिल्मों के चुनाव को लेकर वो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई हिट और शानदार फिल्मों में काम किया.
चाहे ‘छपाक’ हो या ‘12वीं फेल’, विक्रांत ने हर किरदार को पूरी सच्चाई से निभाया है. इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने में उन्होंने काफी संघर्ष किया. हाल ही में विक्रांत ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान बताया कि सफलता के साथ जिम्मेदारियां भी आती हैं. उन्होंने कहा कि जब आप समझते हैं कि अब आप अपने माता-पिता की मेडिकल जरूरतें पूरी कर सकते हैं, तब एक अलग ही कॉन्फिडेंस आता है.
पिता की तबीयत और इमोशनल पल
विक्रांत ने बताया कि एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने अपने मां-बाप से कहा कि अब उन्हें बैंक या बीमा कंपनी की मदद लेने की जरूरत नहीं है. विक्रांत ने एक इमोशनल किस्सा भी शेयर किया जब उनके पिता को दिल से जुड़ी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. उस वक्त वो शहर में नहीं थे और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया. विक्रांत ने बताया कि उस समय वो और शीतल शादीशुदा नहीं थे.
मां को लाइन में देखकर टूट गए विक्रांत
हालांकि, शीतल ने हर जिम्मेदारी निभाई. ये पल उनके लिए बहुत खास और इमोशनल था. जब विक्रांत अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी मां बीमा क्लेम की लाइन में खड़ी हैं. उनके हाथ में एक फोल्डर था और वो दूसरों के साथ लाइन में थीं. विक्रांत ने ये देखकर तुरंत मां से पूछा कि वो लाइन में क्यों खड़ी हैं? मां ने बताया कि वो बीमा क्लेम के लिए कागज जमा कर रही हैं. ये देखकर विक्रांत का दिल भर आया और उन्होंने वो कागज फाड़ दिए.
'अब हमें किसी पर निर्भर नहीं रहना'
विक्रांत ने मां से कहा कि अब उन्हें ये सब करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'अब हम किसी बैंक या बीमा कंपनी पर निर्भर नहीं हैं. मैं आज इस काबिल हूं कि अपने घरवालों की जरूरतें खुद पूरी कर सकूं'. उन्होंने माना कि ये बात कह पाना भी अपने आप में बड़ी बात थी. विक्रांत को इस बात का गर्व है कि उन्होंने अपने परिवार को किसी पर निर्भर नहीं रहने दिया. विक्रांत का मानना है कि सलफता के साथ आत्मसम्मान को बनाए रखना भी जरूरी है.
विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्म
वहीं, विक्रांत मैसी जल्द ही 'आंखों की गुस्ताखियां' फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में विक्रांत के साथ शनाया कपूर और जैन खान दुर्रानी नजर आने वाले हैं. ये एक रोमांटिक फिल्म है, जो 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.