trendingNow12787737
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

भाभी अनुष्का के साथ कैसे हैं विराट की बहन के रिश्ते? आखिर क्यों हो रहीं ट्रोल, साफ-साफ बोलीं- ‘सिर्फ सच्चे रिश्ते...’

Virat Kohli Sister: IPL 2025 जीत के बाद विराट कोहली की बहन भावना ने एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा, लेकिन कुछ लोगों ने भाई-बहन के रिश्ते पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. कुछ ने तो अनुष्का शर्मा के साथ भी उनके रिश्तों को लेकर बातें करनी शुरू कर दीं. 

भाभी अनुष्का के साथ कैसे हैं विराट की बहन के रिश्ते
भाभी अनुष्का के साथ कैसे हैं विराट की बहन के रिश्ते
Vandana Saini|Updated: Jun 05, 2025, 10:35 AM IST
Share

Virat Kohli Sister On Bond With Anushka Sharma: IPL 2025 के मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. ये जीत टीम के लिए ही नहीं बल्कि विराट कोहली के लिए भी बेहद खास रही, क्योंकि 18 साल के लंबे इंतजार के बाद उन्होंने अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती. मैच के बाद मैदान पर विराट और अनुष्का शर्मा के बीच की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया. 

सोशल मीडिया पर दोनों के खास मोमेंट्स जमकर वायरल हो रहे हैं. लेकिन इस जीत के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान किसी और बात ने खींचा. लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि विराट कोहली ने अपनी जीत के बाद न तो अपनी बहन भावना का जिक्र किया और न ही परिवार को कोई तवज्जो दी. कुछ यूजर्स ने तो विराट की बहन को लेकर भी कमेंट्स करने शुरू कर दिए. इन कमेंट्स में सवाल उठाया गया कि विराट या अनुष्का के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं है. 

भाई विराट के लिए लिखा पोस्ट 

दरअसल, हाल ही में IPL 2025 जीत के बाद विराट कोहली की बहन भावना ने एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा, लेकिन कुछ लोगों ने भाई-बहन के रिश्ते पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. कुछ ने तो अनुष्का शर्मा के साथ भी उनके रिश्तों को लेकर बातें करनी शुरू कर दीं. उनका कहना है कि भावना के पोस्ट पर विराट और अनुष्का में किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया है. उन्होंने लिखा, 'ये रात और ये पल खास है, जब हम उस सपने का जश्न मना रहे हैं जिसने कभी रुलाया और कभी हंसाया'. 

‘6 महीने में मर जाओगे...’, 55 साल का वो सिंगर, जिसको डॉक्टर ने दी थी ये चेतावनी, फिर हुआ ऐसा चमत्कार...

विराट के लिए जाहिर किया प्यार

उन्होंने आगे लिखा, 'विराट का ये सफर बहुत लंबा और संघर्षभरा रहा है. अब जब ये सपना पूरा हुआ है, तो हर पल को शांत भाव से महसूस करना जरूरी है'. भावना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अपने पोस्ट में भावना ने आगे लिखा, 'हम विराट की पोलाइटनेस और फैंस के लिए उसके आभार को शब्दों में नहीं बयां कर सकते. ये जीत सिर्फ उसकी नहीं बल्कि हर उस इंसान की है जो RCB से जुड़े थे. उसके आंसू हम सभी की आंखों में महसूस हुए'. 

कमेंट बॉक्स में मचा बवाल 

उन्होंने लिखा, 'मेरे छोटे वीरू, तुम सच में भगवान के भेजे हुए हो, जो लाखों लोगों को प्रेरणा देते हो. कोई ऊपर से तुम्हें देखकर जरूर गर्व महसूस कर रहा होगा'. इसी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'विराट आपको कभी स्पीच में मेंशन नहीं करता, न आपका पोस्ट लाइक करता है, और न ही अनुष्का कुछ कहती है'. इस कमेंट पर भावना ने करारा जवाब देते हुए लिखा, 'भगवान आपको समझ दे कि प्यार दिखाना जरूरी नहीं होता. ये कई तरह से मौजूद रहता है, जैसे ईश्वर के लिए प्रेम, जो दिखता नहीं लेकिन होता जरूर है'. 

विराट की बहन ने दिया करार जवाब 

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि आपके जीवन में सच्चे रिश्ते हों, जिसमें न कोई असुरक्षा हो, न ही दिखावे की जरूरत. बस वो हों जो दिल से जुड़े हों. भगवान आप पर कृपा करें'. उनके इस जवाब ने कई लोगों का दिल छू लिया. विराट के फैंस को उनकी बहन का ये जवाब काफी पसंद आ रहा है और वो जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

Read More
{}{}