trendingNow12567170
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'रानी मुखर्जी को मिली वैन और मैं बेंच पर अखबार बिछाकर सोया...' विवेक ओबेरॉय का खुलासा

आज हम आपको बॉलीवुड के इस अमीर एक्टर के बारे में बताएंगे जो कभी फिल्म की शूटिंग के दौरान अखबार बिछाकर बेंच पर सोता था. एक्ट्रेस को उस वक्त मेकअप वैन मिली थी, लेकिन इन्हें कपड़े भी जाकर इधर-उधर बदलने पड़ते थे.

रानी मुखर्जी और विवेक ओबेरॉय
रानी मुखर्जी और विवेक ओबेरॉय
Shipra Saxena|Updated: Dec 20, 2024, 04:24 PM IST
Share

This Rich Actor Slept on News Paper: सितारों के साथ फिल्म की शूटिंग के दौरान भेदभाव करने की कई खबरें आती रहती हैं. हाल ही में 1200 करोड़ के संपत्ति के मालिक बिजनेसमैन और एक्टर ने खुलासा किया कि 22 साल पहले आई फिल्म की शूट में उनके साथ कैसा सुलूक हुआ था. फिल्म की लीड हीरोइन उस वक्त टॉप एक्ट्रेस थीं और ये जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे. 

कौन सी है मूवी?
इस फिल्म का नाम 'साथिया' है. ये 2002 में आई थी. जिसमें रानी मुखर्जी के अपोजिट विवेक ओबेरॉय लीड रोल में थी. जिस वक्त ये फिल्म आई थी रानी पॉपुलर थीं और विवेक पैर जमान की कोशिश कर रहे थे. स्क्रीन से बात करते हुए विवेक ओबेरॉय ने बताया कि उस वक्त रानी के पास मेकअप वैन थी और उन्हें कपड़े बदलने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था.

 

दोस्त के लिए कर ली फिल्म
विवेक ने कहा- 'शाद अली मेरा बचपन का दोस्त है. उसने एक दिन मुझे फोन किया. उसने कहा कि वो तमिल फिल्म Alaipayuthey का हिंदी वर्जन बनाना चाहता है. तो तुम मैडी का रोल प्ले करना. मैंने मना कर दिया क्योंकि कंपनी कर रहा था. बाद में मैंने साथिया फिल्म साइन कर दी.' 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi)

 

छोटे बजट की थी फिल्म

विवेक ने कहा कि 'साथिया छोटे बजट की मूवी थी. रानी उस वक्त मेकअप वैन इस्तेमाल करती थी. मैं रेस्टोरेंट के वॉशरूम या फिर होटल के वॉशरूम में चेंज कर लिया करता था. रही बात टचअप की तो वो सड़क पर हो जाता था. क्योंकि उस वक्त मुझे कोई भी जानता नहीं था. मैं खुद ही ट्रायपॉड उठाता था और बाकी क्रू के साथ चलता था. मैं रोड के साइड में बेंच पर अखबार बिछाता और थोड़ा सो जाता ताकि फ्रेश लगूं.' आपको बता दें, विवेक और रानी की फिल्म 'साथिया' हिट रही थी. विवेक आखिरी बार रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आए थे. अब विवेक फिल्मों से ज्यादा अपने बिजनेस में बिजी रहते हैं. इनकी नेटवर्थ 1200 करोड़ है.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Read More
{}{}