Kangana Ranaut on Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने रिएक्ट किया है. संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म किया जा रहा है,जो हमारे देश को दीमक की तरह खा रहा है, और कोई भी व्यक्ति या संगठन, कानून और संविधान से बड़ा नहीं है.
कानून से बढ़कर कुछ भी नहीं
हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना ने प्रस्तावित कानून की तारीफ की और कहा कि कोई भी व्यक्ति या संगठन,कानून और संविधान से बड़ा नहीं है. इस विधेयक का उद्देश्य देश में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और प्रशासन में सुधार करना है. यह एक ऐतिहासिक दिन है और यह हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से देखने को मिला है. देश में कानून से बढ़कर कोई भी चीज नहीं हो सकती है. स्वच्छता आंदोलन हो,करप्शन के खिलाफ हो,गंदगी के खिलाफ हो,ये सब काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिस्से में ही लिखे गए हैं. कई देशों का जितना क्षेत्रफल नहीं होता,उतनी जमीन पर (वक्फ बोर्डों ने) कब्जा किया हुआ है.'
पीएम मोदी की तारीफ की
अभिनय से राजनीति में आई बीजेपी सांसद ने कहा, 'रेगुलेटरी बॉडीज,डीसी,जिलाधिकारी देखरेख करेंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि अगर वे कोई गैरकानूनी काम करेंगे तो कानूनी व्यवस्थाएं उनसे पूछ सकती हैं. इससे पहले देखिए क्या हालत थी देश की. देश देख रहा है, समझ रहा है. जो काम वर्षों से अटके हुए थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए वह सब कर रहे हैं.'
क्या ये विधेयक मुसलमानों के खिलाफ है?
इस विधेयक के मुसलमानों के खिलाफ होने के सवाल पर कंगना ने स्पष्ट कहा,'इसको जितना विस्तृत रूप से बताना था, गृह मंत्री अमित शाह और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने समझा दिया है. मुझे नहीं लगता कि और ज्यादा विस्तार से बताने की जरूरत है. कोई भी व्यक्ति, कोई भी संस्था,कोई भी धार्मिक संगठन कानून या संविधान से ऊपर नहीं है. इस देश के संविधान से ऊपर कोई भी नहीं है. एक दीमक की तरह जो भ्रष्टाचार इसको खा गई थी,अब हमारा देश इससे मुक्त हो जाएगा.'
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.