War 2 Film: 'वॉर 2' जब से टीजर आउट हुआ है तब से ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. फिल्म में कियारा के बिकिनी अवतार ने भी हॉटनेस का तड़का लगाया. जिसके बाद से फैंस इस फिल्म का और भी ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर वॉर 2 ने बताया कि आखिर वो किस चीज से सबसे ज्यादा इंस्पायर्ड हुए.
12 हफ्ते बाद होगी 'वॉर 2'
फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो फिल्म के सेट की हैं. इन्हें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'रोमांचक समय.. कुछ दिन पहले हमारी फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है,और अब फिल्म के सिनेमाघरों में आने में सिर्फ 12 हफ्ते बचे हैं. यह सही वक्त है कि अपने दिल की कुछ बातें आप सबके साथ साझा की जाए.'
अब तक की फाड़ू कहानी
उन्होंने आगे लिखा,'हमारी फिल्म में दर्शकों के लिए बहुत कुछ है. लेकिन आज मैं उस चीज पर ध्यान दिलाना चाहता हूं जो मुझे इस फिल्म में सबसे ज्यादा प्रेरित करती है… इस फिल्म की सबसे खास बात इसकी दमदार कहानी है. जब मैंने पहली बार इसकी स्क्रिप्ट सुनी थी, तो मैं हैरान रह गया था. इस कहानी को पर्दे पर उतारना मेरे लिए बहुत रोमांचक और साथ ही चैलेंजिंग भी रहा है.'
बेहतरीन स्टारकास्ट
आगे लिखा,'जैसे-जैसे हमें फिल्म की पहली झलक के लिए इतना प्यार मिल रहा है, वैसे-वैसे मेरी उत्सुकता और बढ़ रही है कि लोग इस फिल्म की असली कहानी को खुद देखें और महसूस करें. मुझे लगता है कि ये फिल्म स्पाई यूनिवर्स की एक नई और दिलचस्प कहानी दिखाएगी,जो पहले से कुछ अलग और खास है.ये पहली बार है जब मैं ऑफिशियल तौर पर 'वॉर 2' को डायरेक्ट करने पर कुछ कह रहा हूं. मैं बस अपनी शानदार टीम के लिए थोड़ा प्यार और शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिनके साथ काम करने का मुझे मौका मिला है.'
कुक ने पत्रलेखा संग कर दी थी ऐसी हरकत, रातोंरात राजकुमार राव ने दिखा दिया था बाहर का रास्ता
कियारा सबसे प्यारी
कियारा आडवाणी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा- 'कियारा फिल्म के सेट पर भी और असल जिंदगी में भी बेहद प्यारी दोस्त है. वह खुशमिजाज और पॉजिटिव एनर्जी वाली लड़की है. मैं उन अहम लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिनकी वजह से वह इस बड़ी फिल्म को बना सके.आदित्य चोपड़ा की शानदार लीडरशिप ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. वहीं ऋतिक रोशन और एनटीआर के शानदार एक्टिंग ने मुझे काफी इंप्रेस किया है.'
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.