trendingNow11704471
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

War 2 पर Hrithik Roshan ने तोड़ी चुप्पी? Jr. NTR से ट्विटर पर कही ऐसी बात, फैंस में मच गई हलचल!

War 2 Movie: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' के सीक्वेल को लेकर काफी बात चल रही है लेकिन अब तक मेकर्स ने कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया था. कुछ घंटों पहले ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर जूनियर एनटीआर से कुछ ऐसा कहा है कि लोगों में हलचल मच गई है!

War 2 पर Hrithik Roshan ने तोड़ी चुप्पी? Jr. NTR से ट्विटर पर कही ऐसी बात, फैंस में मच गई हलचल!
Ananya Srivastava|Updated: May 21, 2023, 06:27 AM IST
Share

Hrithik Roshan Confirms Jr NTR in War 2: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, जिन्हें आखिरी बार 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) में देखा गया था, पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि उनकी फिल्म 'वॉर' (War) का दूसरा पार्ट, 'वॉर 2' (War 2) पर काम शुरू हो चुका है और फैंस इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. ऋतिक रोशन की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर कई अपडेट्स सामने आए हैं जिनमें सबसे बड़ा यही है कि ऋतिक के साथ फिल्म में साउथ सुपेरस्टार 'जूनियर एनटीआर' बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. अब तक इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं आया था लेकिन अब ऐसा लगता है कि ऋतिक रोशन ने चुप्पी तोड़ दी है! आइए जानते हैं कि 'जोधा अकबर' एक्टर ने ऐसा क्या कहा है...

Hrithik Roshan ने Jr. NTR को अनोखे अंदाज में किया विश 

आपको शायद इस बारे में जानकारी हो कि 20 मई, 2023 को जूनियर एनटीआर का जन्मदिन (Jr. NTR Birthday) था. उनके इस खास दिन पर तमाम सितारों के साथ ऋतिक रोशन ने भी उन्हें विश किया; एक्टर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे! आपका दिन खुशियों से भरा हो और साल 'एक्शन पैक्ड हो. मेरे दोस्त, मैं आपका युद्धभूमि पर इंतजार कर रहा हूं. जब तक हम मिलते हैं... तब तक आपके दिन खुशियों और शांति से भरपूर हों!'

Jr.NTR के जवाब से मची हलचल 

ऋतिक रोशन के इस ट्वीट से फैंस ने नोटिस किया कि ऋतिक जूनियर एनटीआर से 'युद्धभूमि' की बात कर रहे हैं जिसका मतलब उनका इशारा 'वॉर' की तरफ हो सकता है. उनकी इस बर्थडे विश पर जूनियर एनटीआर ने जवाब दिया- आपकी खूबसूरत विश के लिए धन्यवाद! अब आप भी अपने दिन गिनने शुरू कर दीजिए... आशा करता हूं कि आपको यह सोचते हुए अच्छी नींद आ पाए कि युद्धभूमि पर आपके साथ क्या हो सकता है. जल्द मिलते हैं!

इस ट्विटर एक्सचेंज से फैंस को यकीन हो गया है कि 'वॉर 2' की तैयारी जोर-शोर से चल रही है और इस बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक दूसरे के खिलाफ इस फिल्म में खड़े होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से इस फिल्म को 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) डायरेक्ट करने वाले हैं.

Read More
{}{}