बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान पर हुए हमले से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मायूसी है. सैफ इस हमले में घायल भी हुए हैं. मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित लीलावती अस्पताल में सर्जरी भी हुई है. चिकित्सकों के मुताबिक वो स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर हैं. अपने 'नवाब' पर हमले की खबर से हरियाणा स्थित पटौदी के लोग भी दुखी हैं.
वहीं सैफ पर मुंबई पर हुए इस हमले की खबर पटौदी पैलेस तक पहुंच चुकी है. पैलेस में काम करने वाले और पटौदीवासियों ने भी दुख व्यक्त किया है. पटौदी पैलेस पर काम करने वाले गार्ड सैफ ने बताया, ''मुझे इस बात की जानकारी मिली कि हमारे साहब सैफ अली खान पर हमला हुआ है. यह जानकर हमें बेहद दुख हुआ. वह अक्सर यहां आते रहते हैं. वह सभी से बेहद प्यार करते हैं. अभी यहां परिवार का कोई सदस्य नहीं है, पिछली बार सितंबर में यहां आए थे.''
सिक्योरिटी गार्ड क्या बोले
क्या यहां पर किसी तरह की कोई सुरक्षा बढ़ाई गई है, इस पर गार्ड ने कहा कि यहां किसी भी तरह की कोई सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई है. वहीं पटौदी पैलेस के आसपास रहने वाले मुंशी राम ने कहा, ''हमें न्यूज के माध्यम से सैफ अली खान को लगी चोट की जानकारी मिली. हम इस खबर से बेहद दुखी हैं. इस मामले की अच्छे से जांच होनी चाहिए. उनका व्यवहार सबके साथ बेहद ही अच्छा है.'
पड़ोसी क्या बोले
पटौदी पैलेस के पास रहने वाली यशिका ने बताया, ''हमें न्यूज के जरिए ही नवाब सैफ अली खान पर हुए हमले का पता चला. वह अपनी सहायिका को बचा रहे थे. आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. बेशक वह बहुत बड़े सेलिब्रिटी हैं मगर उन्होंने कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया. वह अक्सर यहां आते हैं, सभी के साथ बेहद प्यार से रहते हैं. उनके साथ हमेशा उनके सुरक्षाकर्मी रहते हैं.''
डॉक्टरों ने दिया अपडेट
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ है. गुरुवार तड़के चार बजे चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया. सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी सर्जरी हुई. चिकित्सकों ने बताया कि उनकी पीठ पर छह बार चाकू घोंपा गया. छह में से दो जख्म काफी गहरे थे.
LIVE: सैफ पर हमला करने से पहले तैमूर-जेह के रूम में घुसा था चोर, मांगे 1 करोड़, पता चला बड़ा अपडेट
सुरक्षित हैं बच्चे
करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं. मुंबई पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की, इसके बाद आधिकारिक बयान जारी किया गया. करीना की टीम ने भी एक बयान जारी कर प्रशंसकों और मीडिया से धैर्य बनाए रखने और अटकलों से दूर रहने का अनुरोध किया है.
इनपुट: एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.