सैफ अली खान पर हुए हमले का रहस्य गहराता जा रहा है. नए CCTV फुटेज ने केस को और उलझा दिया है. इससे पहले भी हमलावर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. दोनों वीडियो की टाइमिंग में 56 मिनट का अंतर है. और इन्हीं 56 मिनट में दफ्न हैं सैफ अली खान पर अटैक के कई राज.
अभी तक सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है. हालांकि डॉक्टरों ने हेल्थ बुलेटन जारी करके बताया है कि सैफ अब सेफ हैं. वह काफी हिम्मती हैं. वह जब अस्पताल में आए थे तो चलते हुए आए. इस बीच पुलिस ने सैफ अली खान के शरीर से सर्जरी के बाद निकाला गया हेक्सा ब्लेड का टुकड़ा जब्त कर लिया है.
सैफ पर हमला: 56 मिनट में 'राज' छुपा?
आरोपी का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीढ़ी चढ़ते दिखा हुए जाने-आने का टाइम काफी हैरान करता है. पहले वीडियो में आरोपी रात 1:37 बजे सीढ़ी चढ़ रहा था. फिर 2.33 बजे उतरा. 56 मिनट क्या किया. सैफ के घर में 56 मिनट क्या हुआ.
सीसीटीवी फुटेज देख खड़े हुए सवाल
सैफ पर हमले का नया CCTV वीडियो सामने आया है. इस CCTV वीडियो में सैफ अली खान की बिल्डिंग की सीढ़ी से संदिग्ध हमलावर ऊपर जाता हुआ दिख रहा है.. उस वक्त घड़ी में 1 बजकर 37 मिनट का वक्त था. यानी कल जो संदिग्ध की तस्वीर आई थी. उसमें वो रात के 2 बजकर 33 मिनट पर भागता हुआ दिखा था.. दोनों वीडियो को ध्यान से देखने पर 2 अंतर दिख रहा है. जब आरोपी भाग रहा था.. तब उसने गमछे से चेहरा छिपाया हुआ था और इस दौरान उसने चप्पल नहीं पहना था. यानी उसने दबे पांव एंट्री की थी. वहीं 2 बजकर 33 मिनट के वीडियो में हमलावर के पैर में जूते पहनकर भागता दिखा. इस दौरान उसके कंघे पर गमछा था.
उठ रहे ये गंभीर सवाल
1. बांद्रा जैसे हाईप्रोफाइल इलाके के अपार्टमेंट में घुसपैठ कैसे हुई?
2. क्या महज चोरी का प्लान था?
3. क्या ये सुनियोजित साजिश थी?
4.हमले के बाद कहां छिपा था हमलावर?
5. हमलावर का कोई मददगार भी है?
6. क्या हमलावर ने रेकी की थी?
7. इतनी महंगा अपार्टमेंट और सुरक्षा इतनी ढीली?
किसे पुलिस ने लिया हिरासत में
शुक्रवार की सुबह खबरें आई थीं कि मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है. उसका नाम शाहिद बताया गया. कहा गया कि उससे पिछले 3 घंटे से बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ चल रही है. लेकिन मुंबई पुलिस ने साफ इनकार किया उन्होंने किसी को हिरासत में नहीं लिया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.