trendingNow12682513
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

10 साल पहले रणबीर ने आलिया से शादी को लेकर किया था सवाल, एक्ट्रेस ने तुरंत दिया था जवाब- 'नहीं...'

Alia Bhatt Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2022 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी, लेकिन शादी से 10 साल पहले दोनों ने प्यार और शादी को लेकर कुछ ऐसी बातें शेयर की थीं, जिसका एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा जवाब दिया था. 

Alia Bhatt Ranbir Kapoor
Alia Bhatt Ranbir Kapoor
Vandana Saini|Updated: Mar 16, 2025, 02:19 PM IST
Share

Alia Bhatt Ranbir Kapoor: बॉलीवुड का क्यूट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही इम्तियाज अली की फिल्मों में खास भूमिकाएं निभा चुके हैं. जहां रणबीर ने 'रॉकस्टार' से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. वहीं, आलिया ने 'हाईवे' में शानदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया था, जो उनकी दूसरी फिल्म थी. एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान, जहां इम्तियाज और रणबीर भी मौजूद थे, आलिया ने प्यार और शादी को लेकर अपने विचार साझा किए थे. 

दिलचस्प बात ये है कि उस समय हुई बातचीत के लगभग 10 साल बाद आलिया ने रणबीर से शादी की. आलिया ने शनिवार को अपना 32वां जन्मदिन मनाया. उस इवेंट में हुई बातचीत के दौरान रणबीर ने आलिया से पूछा था, 'तुम्हारे लिए प्यार का क्या मतलब है? अभी तो तुम उन लड़कियों में से हो, जिनके लिए करियर सबसे जरूरी चीज है'. इस पर आलिया ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं सोचा और खुलासा किया, 'मैं पहले कभी प्यार में नहीं पड़ी'. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt  (@aliaabhatt)

इस इवेंट के 10 साल बाद की थी दोनों ने शादी 

फिर रणबीर ने सवाल किया, 'अगर तुम्हें ऐसा इंसान मिले जो तुम्हें एक्टिंग करने से रोके, तो क्या तुम उससे शादी करोगी?'. इस पर आलिया ने तुरंत जवाब दिया, 'नहीं'. आलिया ने आगे कहा, 'मैं शायद पूरी जिंदगी एक्टिंग न करूं, लेकिन जब तक मैं चाहूं, तब तक काम करना चाहती हूं. अगर कोई मुझे ऐसा करने से रोकना चाहता है, तो इसका मतलब है कि उसे मैं नहीं, बल्कि कोई और चाहिए. और मैं वो नहीं हूं, सॉरी'. 

अनिल कपूर की हीरोइन, रजनीकांत करना चाहते थे शादी! 103 डिग्री बुखार में दी थी ब्लॉकबस्टर, आज तक कोई नहीं तोड़ पाया इनका ये रिकॉर्ड

प्राइवेट सेरेमनी की की थी शादी 

आलिया का ये बयान बताता है कि वो अपने करियर को लेकर कितनी गंभीर थीं और अपने फैसलों में कितनी साफ थीं. आलिया और रणबीर ने अप्रैल 2022 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. इस शादी में सिर्फ करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे. दोनों बॉलीवुड के मशहूर सितारे हैं और लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे थे. शादी से पहले दोनों ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ काम किया था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt (@aliaabhatt)

जल्द दोबारा फिल्म में नजर आएंगे दोनों 

उसी साल, उनकी बेटी राहा कपूर का जन्म हुआ. अब आलिया और रणबीर जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में होंगे. आलिया ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें रणबीर और भंसाली को फिर से साथ काम करते देखने का इंतजार है. उन्होंने कहा, 'मैं दर्शक के तौर पर इसे लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हूं'. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt  (@aliaabhatt)

फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं आलिया 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं सोच रही हूं, ये फिल्म कैसी होगी?'. बता दें, आलिया ने विक्की कौशल के साथ फिर से काम करने पर भी खुशी जताई. उन्होंने कहा, 'विक्की और मैं फिर साथ आ रहे हैं. रणबीर और विक्की ने ‘संजू’ में शानदार काम किया था. फिल्म हिट साबित हुई थी. तो ये फिल्म कई शानदार जोड़ियों को साथ ला रही है'. इस फिल्म को लेकर दर्शकों की भी जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

Read More
{}{}