trendingNow12350623
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

देवानंद छूना चाहते थे इस टीवी एक्टर के पैर, कहा था- 'आप जैसे युवा मुझे...'

When Dev Anand Wanted To Touch this Actor Feet: राजीव खंडेलवाल ने अपने जीवन के उस खास पल को याद किया, जब महान अभिनेता देव आनंद उनके पैर छूना चाहते थे. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में देवानंद के साथ अपनी पहली मुलाकात का कभी ना भूलने वाला किस्सा शेयर किया.

क्यों इस युवा एक्टर के पैर छूना चाहते थे देवानंद?
क्यों इस युवा एक्टर के पैर छूना चाहते थे देवानंद?
Mridula Bhardwaj|Updated: Jul 24, 2024, 10:57 AM IST
Share

When Dev Anand Wanted To Touch this Actor Feet: अपने करियर के अंतिम पड़ाव में बॉक्स ऑफिस की सफलता या जनता की राय की परवाह किए बिना देवानंद एक सुपरस्टार से सिनेमाप्रेमी बन गए. उनके रवैये में यह बदलाव तब नजर आया, जब अभिनेता राजीव खंडेलवाल की उनसे अचानक मुलाकात हुई. यह जानने के बावजूद कि वह देवानंद की फिल्म में भूमिका नहीं निभाएंगे, राजीव दिग्गज अभिनेता की मौजूदगी से मंत्रमुग्ध हो गए. इस मुलाकात के दौरान राजीव खंडेलवाल ने जब देवानंद के पैर छूने चाहे को सुपरस्टार ने उन्हें कुछ ऐसा कहकर रोक दिया कि एक्टर बस देखते ही रह गए.

राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) ने हाल ही में रेडियो नशा के साथ एक पुराने किस्से को याद करते हुए बताया, ''देव साहब (Dev Anand) ने मुझे एक फिल्म के लिए बुलाया. मैं वहां गया था लेकिन मुझे पता था कि मैं यह फिल्म नहीं करने जा रहा हूं, क्योंकि उन दिनों वह जिस तरह की फिल्में बना रहे थे... मुझे पता था कि मैं यह नहीं करना चाहता था. लेकिन मैं देव साहब से मिलना चाहता था.''

'टॉक्सिक' से सुपरस्टार यश का विस्फोटक लुक आया सामने? हेयर स्टाइलिस्ट ने कर दिया खुलासा

'अगर ऐसा है तो मुझे आपके पैर छूने चाहिए'
आमतौर पर किसी के पैर छूकर सम्मान दिखाने में संकोच करने वाले राजीव खंडेलवाल ने जब देवानंद की बात आई तो अपना मन बदल लिया. लीजेंडरी अभिनेता के प्रति जब सम्मान दिखाते हुए राजीव खंडेलवाल देवानंद के पैर छूने के लिए झुके तो दिग्गज ने उन्हें इशारे से रोक दिया. राजीव खंडेलवाल ने बताया, ''मैं देव साब के पास गया और उनके पैर छुए. उन्होंने मुझे वहीं रोक दिया और पूछा, 'क्या कर रहे हो?' मैंने कहा, 'सर आपने मुझे इंस्पायर किया है.' तब देव साब ने कहा, 'अगर ऐसा है तो मुझे आपके पैर छूने चाहिए, क्योंकि आप जैसे युवा मुझे बहुत प्रेरित करते हैं.''

कॉर्निया डैमेज होने के कुछ ही दिनों बाद काम पर लौटीं जैस्मीन भसीन, पैप्स के सामने चश्मा उतार दिखाई आंखों की हालत

वर्कफ्रंट पर राजीव खंडेलवाल
राजीव खंडेलवाल ने 2008 में फिल्म 'आमिर' के साथ बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था. इससे पहले राजीव टेलीविजन पर काफी ज्यादा पॉपुलर थे. 'आमिर' के बाद राजीव ने टेबल नंबर 21, शैतान, साउंडट्रैक, प्रणाम, कोर्ट मार्शल, सलाम वेंकी और ब्लडी डैडी जैसी फिल्मों में किया है. इमरान हाशमी के साथ 'शो टाइम' के अलावा वे हक से, कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला, मर्जी, नक्सलबाड़ी, मियां बीवी और मर्डर जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं.

Read More
{}{}