trendingNow12856565
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

जब काजोल ने ट्विंकल खन्ना के सामने काजोल ने खोली दिल की बात, कहा- 'उम्र बढ़ने पर चिंता...'

एक बार ट्विंकल ने काजोल से पूछा था, क्या आपको एक अभिनेत्री होने के नाते कभी उम्र बढ़ने की चिंता होती है? अभिनेत्री ने कहा,हां, मुझे इस बात की चिंता बहुत होती है, मुझे उम्र बढ़ने की चिंता से ज्यादा झुर्रियों आने का डर बना रहता है.

काजोल और ट्विंकल खन्ना
काजोल और ट्विंकल खन्ना
Kajol Gupta |Updated: Jul 26, 2025, 11:25 PM IST
Share

बॉलीवुड की दो मशहूर शख्सियत, काजोल और ट्विंकल, एक टॉक शो को लेकर चर्चाओं में हैं. ये दोनों टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल में एक साथ नजर आएंगी. इस शो के शुरू होने से पहले, आइए आपको थोड़ा पीछे ले जाकर काजोल और ट्विंकल के बीच हुई पुरानी बातचीत पर नजर डालते हैं, जब काजोल ने बढ़ती उम्र की चिंता के बारे में खुलकर बात की थी.

'कभी उम्र बढ़ने की चिंता होती है?'
दरअसल, एक बार ट्विंकल ने काजोल से पूछा था, क्या आपको एक अभिनेत्री होने के नाते कभी उम्र बढ़ने की चिंता होती है? अभिनेत्री ने कहा,हां, मुझे इस बात की चिंता बहुत होती है, मुझे उम्र बढ़ने की चिंता से ज्यादा झुर्रियों आने का डर बना रहता है.

'सैयारा' को टक्कर देगी 2 घंटा 10 मिनट की ये फिल्म, रिलीज होते ही थिएटर में छाई, IMDb ने दी 9.9 रेटिंग, आपने देखी?

अभिनेत्री ने आगे कहा, मुझे लगता है कि उम्र का असर सिर्फ चेहरे की झुर्रियों या शारीरिक बदलावों तक सीमित नहीं है. बल्कि यह एक व्यक्ति की ऊर्जा, उत्साह और जीवन के प्रति दृष्टिकोण में दिखता है. जब कोई व्यक्ति थका हुआ या अपने काम से ऊबा हुआ महसूस करता है, तो उसकी आंखों में यह भाव झलकता है, और यही वह समय होता है जब लोग उसकी उम्र या झुर्रियों पर ध्यान देने लगते हैं.

'मुझे इसकी चिंता होती है'
काजोल ने कहा, हां, मुझे इसकी चिंता होती है; मैं इस बारे में सोचती हूं, कौन नहीं सोचता? लेकिन फिर भी मैं अपने डेली रूटीन का पालन बहुत अच्छे से करती हूं. अभिनेत्री ने अपनी उम्र बढ़ने की चिंता और अपने स्वास्थ्य व सौंदर्य रूटीन के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वह दिन में 8 गिलास पानी पीती हैं, 8-10 घंटे सोती हैं, रात को सोने से पहले फेस वॉश करके क्रीम लगाना कभी नहीं भूलती हैं और वर्कआउट करके अपने शरीर का ख्याल रखती हैं. काजोल और ट्विंकल खन्ना एक नए टॉक शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल की मेजबानी करेंगी. इस टॉक शो में बॉलीवुड के बड़े सितारे मेहमान के रूप में शामिल होंगे. (एजेंसी)

Read More
{}{}