trendingNow12790907
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

जब संजीव कुमार पर फूटा था नूतन का गुस्सा, सबके सामने ही जड़ दिया था जोरदार थप्पड़

नूतन अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस मानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दीं. हालांकि, इसके अलावा एक्ट्रेस कई विवादों को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं.

जब संजीव कुमार पर फूटा था नूतन का गुस्सा, सबके सामने ही जड़ दिया था जोरदार थप्पड़
Bhawna Sahni|Updated: Jun 07, 2025, 02:15 PM IST
Share

गुजरे जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस नूतन ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाओं से दर्शकों को अपने साथ बांधकर रखा. नूतन जितनी टैलेंटेड थीं, उतनी ही आकर्षक भी हुआ करती थीं. उनकी हर शोख अदा पर लोग दिल हार जाया करते थे. नूतन को वूमेंस सेंट्रिक किरदार निभाने की शौकीन हुआ करती थीं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ही कर ली थी. इसके बाद वह लगातार कई फिल्मों का हिस्सा बनीं और हर भूमिका बहुत खूबसूरती से पर्दे पर उतारी.

शुरुआत में नूतन ने किया अनदेखा
नूतन अपनी फिल्मों को लेकर जितनी चर्चा में रहती थीं, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही है. कहते हैं कि एक बार तो एक्ट्रेस ने अभिनेता संजीव कुमार को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद ये खबर हर अखबार की हैडलाइन बन गई. दरअसल, एक दौर था जब कहा जाता था कि एक्टर राजेंद्र कुमार उनसे शादी करना चाहते थे, वहीं संजीव कुमार के साथ उनके अफेयर्स की भी खूब अफवाहें उड़ी. हालांकि, नूतन को जब इन अफेयर्स की खबरों के बारे में पता चला तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, जो संजीव कुमार पर टूटकर गिरा.

संजीव कुमार पर फूट नूतन का गुस्सा
नूतन और संजीव कुमार ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. इन्हीं में से एक फिल्म थी 'देवी'. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान नूतन और संजीव के अफेयर्स की खबरें उड़ने लगीं. शुरुआत में तो एक्ट्रेस ने इन सभी खबरों को नजरअंदाज किया. फिर खबरें आने लगीं कि नूतन, संजीव कुमार के साथ रहने के लिए पति रजनीश बहल से तलाक तक लेने के लिए तैयार हैं. इसके बावजूद एक्ट्रेस ने इन पर ध्यान नहीं दिया. फिर फिल्म के सेट पर एक सहकर्मी ने नूतन को कुछ ऐसा बताया कि एक्ट्रेस अपना गुस्सा कंट्रोल ही नहीं कर पाईं.

नूतन ने जड़ दिया थप्पड़
नूतन के सहकर्मी ने उनसे कहा कि अफेयर्स की ये खबरें कोई और नहीं, बल्कि खुद संजीव कुमार ही उड़ा रहे हैं. बस फिर क्या था, इतना सुनते ही एक्ट्रेस का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने पहले तो जमकर संजीव को फटकार लगाई और फिर सेट पर ही उन्हें एक जोरदार थप्पड़ भी जड़ दिया. हालांकि, जब एक्ट्रेस का गुस्सा उतरा तो उन्होंने इस पर खेद भी जताया. वहीं, उन्होंने यह बात भी स्वीकार की कि इस कारण उन्हें कई प्रोजेक्ट्स से तो हाथ धोना ही पड़ा, इसके अलावा उन्होंने अपने कई फैंस का प्यार भी खो दिया.

शाहरुख खान पर किसने तान दी थी बंदूक, गौरी बनी थीं वजह

नूतन ने लगाया था आरोप
इस घटना को लेकर वर्ष 1972 में स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू के दौरान नूतन खुलासा किया था कि उन्होंने संजीव कुमार को किस वजह से थप्पड़ मारा था. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि उस समय वह न सिर्फ उन दोनों के अफेयर्स की झूठी खबरें फैला रहे थे, बल्कि वह यह भी कहने लगे थे कि वो दोनों साथ रह रहे हैं और उनके बेटे मोहनीश बहल की कस्टडी लेने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. यह खबरें जब नूतन को पता चलीं तो वह गुस्से से आग बबूला हो गईं. 

Read More
{}{}