Reena Roy On Sonakshi Sinha: इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा अपने रूमर्ड लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी को लेकर काफी बिजी चल रही हैं. दोनों 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच आज हम आपको उस किस्से से रूबरू करवाएंगे जब अपने दौर की खूबसूरत और दिग्गज एक्ट्रेस रीना रॉय ने इन बातों पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी कि उनकी और सोनाक्षी सिन्हा की शक्ल बहुत मिलती है.
इस सवाल का एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया था, जिसकी हर किसी ने उनकी तारीफ की थी. दरअसल, उन्होंने इस बात को इत्तेफाक बताया था. काफी समय पहले फर्स्टपोस्ट के साथ अपने इंटरव्यू के दौरान रीना रॉय से सोनाक्षी सिन्हा के शक्ल मिलने को लेकर सवाल किया गया था कि सोनाक्षी उनके जैसी दिखती हैं तो इस पर उनका क्या कहना है? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था, 'ये सब तो जिंदगी के इत्तेफाक होते हैं'.
एक्ट्रेस ने दिया था शानदार जवाब
साथ ही रीना रॉय ने ये भी कहा था, 'उनकी मां और जितेंद्र की मां जुड़वां बहने लगती थीं'. इतना ही नहीं, अपने एक इंटरव्यू के दौरान यहीं सवाल जब सोनाक्षी सिन्हा से पूछा गया था तो उन्होंने अपने अंदर अपनी मां पूनम सिन्हा की छवि को बताया था. सोनाक्षी ने कहा था, 'उनकी शक्ल उनकी मां पूनम सिन्हा से मिलती है और किसी से नहीं'. सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा अपने जमाने के टॉप अभिनेता रहे हैं, जिनका नाम उस दौर में रीना रॉय के साथ जुड़ चुका है.
सोनाक्षी-जहीर को मिला परिवार का आशीर्वाद
बताया जाता है कि दोनों के बीच काफी लंबे समय तक अफेयर रहा था, जबकि एक्टर पहले से शादीशुदा थे. खैर इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो बी-टाउन की गलियां ही जानती हैं. वहीं, अगर सोनाक्षी और जहीर की शादी की बात करें तो, दोनों को परिवार का पूरा सपोर्ट और आशीर्वाद मिल रहा है, जिसका सबूत है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं फोटो-वीडियो. जिनमें सोनाक्षी और जहीर के परिवार वाले एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं और शादी की तैयारियों में लगे हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.