trendingNow12719860
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘अबे, डॉन कौन है? पब्लिक को शाहरुख खान देखना है...’, 'डॉन 2' के सेट पर शाहरुख की इस बात से परेशान हो गए थे फरहान

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और फरहान अख्तर की जोड़ी ने 'डॉन' और 'डॉन 2' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. हालांकि, 'डॉन 3' में शाहरुख की जगह रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं. इसी बीच 'डॉन 2' में किंग थान के साथ काम करने वाले एक एक्टर ने फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. 

Shah Rukh Khan Don 2
Shah Rukh Khan Don 2
Vandana Saini|Updated: Apr 17, 2025, 06:11 AM IST
Share

Shah Rukh Khan Don 2: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान और फरहान अख्तर की जोड़ी ने 'डॉन' और 'डॉन 2' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. ये दोनों फिल्में शाहरुख के करियर की बड़ी और खास फिल्मों में गिनी जाती हैं. 'डॉन 2' में दीवान का किरदार निभाने वाले एक्टर अली खान ने एक पुराने इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया कि एक सीन के दौरान शाहरुख ने स्क्रिप्ट में अपनी तरफ से एक लाइन जोड़ दी थी. 

उस लाइन से फरहान थोड़ा परेशान हो गए थे. अली खान ने बताया कि शाहरुख खान ने सीन याद नहीं किया था, तो किसी असिस्टेंट ने उन्हें स्क्रिप्ट दी. शाहरुख ने स्क्रिप्ट देखकर कहा, 'ठीक है बॉस, चलो पढ़ते हैं'. फिर जब वो लोग सीन पढ़ रहे थे, तो आखिर में शाहरुख ने एक नई लाइन जोड़ दी. अली ने बताया कि उस समय फरहान स्क्रिप्ट को फॉलो कर रहे थे और शाहरुख को गौर से देख रहे थे. उन्होंने महसूस किया कि फरहान थोड़े परेशान लग रहे हैं. 

क्यों परेशान हो गए थे फरहान अख्तर?

सीन खत्म होने के बाद शाहरुख ने अपने चश्मा उतारा. फरहान से कहा, 'चलो यार, भूख लग रही है, खाना खाते हैं'. इसके बाद फरहान ने धीरे से कहा, 'यार शाहरुख, एक रिक्वेस्ट है. जो लाइन तुमने जोड़ी है, वो स्क्रिप्ट में नहीं है. क्या एक बार वैसे ही कर सकते हैं जैसे स्क्रिप्ट में लिखा है?'. इस पर शाहरुख ने हंसते हुए जवाब दिया, 'अबे साले, डॉन बना रहा है लेकिन डॉन कौन है? शाहरुख खान है न? पब्लिक को शाहरुख भी देखना है. टेंशन मत ले, मैं कर लूंगा'.

15 साल पुरानी ऐसी डिस्टर्बिंग फिल्म, जो आज भी 1 या 2 नहीं बल्कि कई देशों में है बैन, भर-भर डाले गए भयानक बोल्ड-एब्यूसिव सीन

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई

अली खान ने बताया कि उन्होंने फरहान से कहा कि शाहरुख खान को नाराज मत करो, बाद में एडिटिंग में सीन हटा देना. लेकिन ये भी कोई आसान काम नहीं था क्योंकि शाहरुख फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे. आखिरकार वही इम्प्रोवाइज की गई लाइन फिल्म में रखी गई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. शाहरुख की परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया और फिल्म को बड़ी सफलता मिली. इस फिल्म ने 76 करोड़ के बजट में 200 करोड़ के से ज्यादा का कलेक्शन किया था. 

क्या दर्शकों को पसंद आएगा नया 'डॉन'?

अब जब 'डॉन 3' की तैयारी हो रही है, तो इस बार फिल्म में शाहरुख खान की जगर रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख और फरहान के बीच कहानी को लेकर कुछ मतभेद थे, जिसके बाद शाहरुख ने इस फिल्म को छोड़ दिया. अब फरहान अख्तर 'डॉन 3' के लिए रणवीर सिंह के साथ काम कर रहे हैं. अह ये देखना दिलचस्प होगा कि अमिताभ बच्चन और शाहरख खान के बाद अब नया 'डॉन' को दर्शकों को कितना पसंद आता है. 

Read More
{}{}