हाल में ही मुंबई की सड़कों पर शानदार सी बाइक पर एक लड़का और एक लड़की राइड करते दिखे. ये लड़की कोई और नहीं बल्कि रिया चक्रवर्ती थीं तो उनके साथ अरबपति बिजनेसमैन निखिल कामथ. दोनों को यूं घूमते देख इनके अफेयर की खबरें भी आम हो गई. मगर एक वक्त था जब निखिल कामथ का अफेयर पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर से था. तो चलिए बताते हैं आखिर कौन हैं निखिल कामथ. इनकी लवलाइफ आदि.
एक वक्त था जब सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिया चक्रवर्ती का अफेयर था. मगर एक्टर के निधन के बाद वह काफी विवादों में रहीं. उनपर तरह तरह के आरोप लगे तो जेल की हवा तक खानी पड़ी. रिया ने एक कठिन समय झेला है. अब उन्होंने अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू की है. लाजिमी है कि जो कुछ उनपर बीता है, उसके बाद नए सफर पर निकलना कितना मुश्किल रहा होगा.
कौन हैं रिया चक्रवर्ती के कथित बॉयफ्रेंड?
पिछले काफी समय से रिया चक्रवर्ती का नाम निखिल कामथ के साथ जुड़ रहा है. एक बार फिर जब दोनों को साथ देखा गया तो अफेयर की खबरें तेज हो गईं. हालांकि अभी तक दोनों ने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है.
क्या मानुषी छिल्लर-निखिल कामथ का ब्रेकअप की वजह रिया थीं?
निखिल कामथ रिया चक्रवर्ती से पहले मानुषी छिल्लर संग अफेयर में थे. दोनों का साल 2023 में ब्रेकअप हो गया. जब ये रिश्ता टूटा तो इसका जिम्मेदार भी रिया को बताया गया. लेकिन सच कुछ और है. 'न्यूज 18' की रिपोर्ट में सूत्रों से पता चला कि निखिल और मानुषी के ब्रेकअप में रिया का कोई हाथ नहीं था.
कौन हैं निखिल कामथ
निखिल कामथ अरबपति बिजनेसमैन हैं. वह जीरोधा के सह-संस्थापक हैं. वह अभी 37 साल के हैं जो कर्नाटक से आते हैं. आपको ये जानकारी हैरानी होगी कि वह 10वीं भी पास नहीं है. वह 10th ड्रॉपआउट थे. उनके पास कोई फॉर्मल डिग्री भी नहीं है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कॉल सेंटर से शुरू की थी. साथ ही साथ इक्विटी ट्रेडिंग भी करने लगे. इसके बाद वह सब-ब्रोकर बन गए और उन्होंने ब्रोकेज फर्म बनाई. जिसका नाम था 'Kamath & Associates'. men 2010 में वह कामथ ने ब्रोकरेज फर्म जीरोधा बनाई, अपने भाई नितिन कामथ के साथ. फोर्ब्स के मुताबिक, निखिल कामत की कुल संपत्ति 1.1 बिलियन डॉलर ( 9 हजार करोड़ रुपए) है.
निखिल कामथ अपने पॉडकास्ट के लिए भी जाने जाते हैं. जहां अब तक कई सेलेब्स भी आ चुके हैं. कुछ समय पहले रणबीर कपूर भी उनके शो पर आए थे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.