trendingNow12062138
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Hanuman फिल्म के एक्टर तेजा सज्जा ने 2 साल की उम्र में किया था डेब्यू, जानें वाहवाही लूट रहे स्टार के बारे में सबकुछ

Who is Teja Sajja: हनुमान फिल्म की कहानी,  विजुअल्स और वीएफएक्स के साथ-साथ अभिनेता तेजा सज्जा की भी तारीफ हो रही है. अभिनेता ने मूवी में शानदार अभिनय किया है. आइए जानते हैं आखिर तेज सज्जा हैं कौन. 

Hanuman फिल्म के एक्टर तेजा सज्जा ने 2 साल की उम्र में किया था डेब्यू, जानें वाहवाही लूट रहे स्टार के बारे में सबकुछ
Geetu Katyal|Updated: Jan 16, 2024, 11:19 AM IST
Share

Who is Teja Sajja: साउथ इंडस्ट्री के सितारे बॉलीवुड में भी धमाल मचा रहे हैं. इस लिस्ट में अब फिल्म हनुमान में नजर आने वाले  अभिनेता तेज सज्जा का भी नाम शामिल हो गया है. फिल्म रिलीज के बाद से ही लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. तेज सज्जा की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले वो साउथ के प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं. आइए जानते हैं तेज सज्जा से जुड़ी दिलचस्प बातें.

कौन हैं फिल्म 'हनुमान' के एक्टर तेज सज्जा

मकर संक्रांति के अवसर पर प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'हुनमान' रिलीज हो गई है. रिलीज के साथ ही स्टार कास्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई है. बता दें कि फिल्म में लीड रोल निभा रहे तेज सज्जा बहुत टैलेंटेड हैं.  1995 में हैदराबाद में जन्में अभिनेता ने वहीं से पढ़ाई पूरी की है. नन्ही उम्र से ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था.

2 साल की उम्र में किया था काम

चिरंजीवी की फिल्म चूडालानी (Choodalani) से तेज सज्जा ने अपने करियर की शुरुआत की थी. दर्जनों तेलुगु फिल्म का अभिनेता हिस्सा रह चुके हैं. साल 2021 में उन्हें लीड रोल वाली फिल्म मिली थी. इस मूवी का नाम जॉबी रेड्डी था. फैंस ने हनुमान फिल्म से पहले उन्हें 'इश्क: नॉट ए लव स्टोरी' में भी बहुत पसंद किया था.

फैंस पसंद कर रहे हैं एक्टिंग

हनुमान फिल्म में तेजा सज्जा की एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. किरदार के हिसाब से फिल्म में उनकी स्क्रीन प्रेजेंट कमाल की है. इसके साथ-साथ फिल्म के विजुअल की भी जमकर तारीफ हो रही है. बता दें कि हनुमान फिल्म के डायरेक्टर ने वादा किया था कि वो कमाई में से कुछ हिस्सा राम मंदिर के लिए दान करेंगे और उन्होंने 14 लाख रुपये दान कर दिए हैं.

 

Read More
{}{}