trendingNow12840525
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

2 मिनट 22 सेकंड का एक गाना और फाजिलपुरिया को बच्चा-बच्चा जान गया... अब सिंगर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Who is Rahul Fazilpuria: गुरुग्राम के सेक्टर 71 में हरियाणा में मशहूर सिंगर और रैपर राहुल यादव फाजिलपुरिया पर फायरिंग हुई है. फाजिलपुरिया को पहले हरियाणा पुलिस की सुरक्षा मिली हुई थी, जिसे 3 महीने पहले हटा दिया.  

2 मिनट 22 सेकंड का एक गाना और फाजिलपुरिया को बच्चा-बच्चा जान गया... अब सिंगर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
Swati Singh|Updated: Jul 15, 2025, 08:34 AM IST
Share

'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल कर गई चुल', जैसे हिट गानों के लिए मशहूर बॉलीवुड और हरियाणा के सिंगर-रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में जानलेवा हमला हुआ. उनकी कार पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. बताया जा रहा है कि जब सिंगर पर हमला हुआ, उस दौरान फाजिलपुरिया अपनी सफेद रंग की थार में थे. इसी दौरान हमलावर पीछे से दूसरी गाड़ी में आए और गोलियां चलाने लगे. हालांकि, अच्छी खबर ये है कि इस हमले में सिंगर बाल-बाल बच गए. फिलहाल मामले की जांच जारी है. आइए जानते हैं कौन है राहुल फाजिलपुरिया? 

कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया?

राहुल फाजिलपुरिया एक जाने-माने हरियाणवी गायक हैं जिनका असली नाम राहुल यादव है. वह मूल रूप से गुरुग्राम के पास स्थित फाजिलपुर गांव के रहने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने अपना स्टेज नाम राहुल फाजिलपुरिया रख लिया.यूं तो फाजिलपुरिया ने कई यादगार गाने दिए हैं. लेकिन उनके 2 मिनट 22 सेकंड के ओरिजिनल गाने 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल'ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. इस गाना इतना पॉपुलर हुआ कि बच्चे-बच्चे की जबान पर बैठ गया. वहीं, बाद इसे सिद्धार्थ मल्होत्रा और अलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'कपूर एंड संस' में भी लिया गया. इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी नजर आए थे. फाजिलपुरिया के कई और पार्टी सांग्स बेहद मशहूर हैं. उनके पॉपुलर गानों में बलम का सिस्टम, रावसाहेब, 2 मेनी गर्ल्स, जिमी चू और कई दूसरे शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फाजिलपुरिया की नेटवर्थ करीब 2.6 करोड़ है. जबकि सोशल मीडिया पर फाजिलपुरिया की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर उनके 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

विवादों में भी रहे फाजिलपुरिया?

वहीं, बीते साल राहुल फाजिलपुरिया 2023 में एक रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर के इस्तेमाल के सिलसिले में चर्चा में आए थे. दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के करीबी दोस्त माने जाते हैं. दरअसल राहुल और उनका कनेक्शन तब खुलकर सामने आया जब एल्विश यादव सांप के जहर की डीलिंग से जुड़े विवाद में फंस गए थे.मामले में पुलिस पूछताछ के दौरान, एल्विश ने दावा किया था कि सांपों की व्यवस्था करने का जिम्मा फाजिलपुरिया का था. 

Read More
{}{}