trendingNow12358929
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

क्या बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं कृति सेनन? वायरल वेकेशन की फोटोज से उड़ी अफवाहें

Kriti Sanon Dating Rumors: कृति सेनन ने 27 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसके बाद से एक्ट्रेस की कुछ वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसके बाद से एक्ट्रेस की डेटिंग की अफवाहें जोरों पर हैं. 

कृति सेनन डेटिंग रूमर्स
कृति सेनन डेटिंग रूमर्स
Prachi Tandon|Updated: Jul 29, 2024, 07:25 PM IST
Share

Who is Kabir Bahia: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ऐसे तो अपनी अदाकारी और अदाओं के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर ही लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ के लिए सुर्खियों में छा गई हैं. कुछ समय पहले ऐसी रिपोर्ट्स वायरल हुई थीं कि कृति सेनन (Kriti Sanon), यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं. पर एक्ट्रेस ने इन खबरों पर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया तो बात आई-गई हो गई. वहीं अब कृति सेनन की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें  वह कबीर संग विदेश में वेकेशन एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. 

कृति सेनन के वेकेशन की फोटोज वायरल

रेडिट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कृति सेनन (Kriti Sanon Photos) की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिन्हें ग्रीक आइसलैंड मायकोनोस का बदताया जा रहा है. वायरल फोटोज में कृति सेनन ऑरेंज कलर का सिजलिंग टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहने दिखाई दे रही हैं. 

Kriti sanon in greece
byu/AZIDORY inBollyBlindsNGossip

कबीर बहिया ने भी शेयर की फोटो

कबीर बहिया (Kabir Bahiya Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में उसी जगह की खूबसूरत सीन की फोटो शेयर की है, जहां से कृति सेनन की फोटोज वायरल हो रही हैं. इन्हीं वायरल फोटोज के बिंदुओं को जोड़ लोगों ने ऐसी कयासबाजी शुरू कर दी है कि कृति सेनन मायकोनोस में कबीर के साथ थीं. हालांकि कृति सेनन और कबीर बहिया ने इन अफवाहों पर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है. 

'हिंदू-मुस्लिम करने लगते हैं...', पाकिस्तानी कलाकारों के बैन पर भड़के राजीव खंडेलवाल 

कौन हैं कबीर बहिया?

कबीर बहिया (Kabir Bahiya Businessman) एक बिजनेसमैन हैं, वह लंदन में रहते हैं. कबीर बहिया के पिता कुलजिंदर बहिया यूके बेस्ड ट्रैवल एजेंसी साउथहॉल ट्रैवल कंपनी के मालिक हैं. कबीर बहिया का इंस्टाग्राम हैंडल देखेंगे, तो उनकी कई फोटो इंडियन क्रिकेटर्स के साथ देखने के लिए मिल जाएंगी. कबीर बहिया की महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या के साथ कई फोटोज इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं.  

'उठा के पटक दूंगा...', असिम रियाज की किस बात पर भड़के रोहित शेट्टी, शो से भी किया बाहर! 

Read More
{}{}