trendingNow12696813
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

चैतन्या से तलाक के बाद कौन खींचता है सामंथा की फोटो, एक्ट्रेस ने कमेंट में खुद किया खुलासा

Who Clicks Samantha Photos: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह काफी किलर लुक में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के कमेंट में एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया है कि उनकी तस्वीरें कौन खींचता करता है. 

कौन क्लिक करता है सामंथा की तस्वीरें?
कौन क्लिक करता है सामंथा की तस्वीरें?
Kajol Gupta |Updated: Mar 27, 2025, 08:55 PM IST
Share

Who Clicks Samantha Photos: साउथ के मशहूर एक्टर नागा चैतन्य से तलाक होने के बाद एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी जिंदगी को स्टेबल करने की कोशिश में लगी हुई हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने डिवोर्स के दौरान 200 करोड़ की एलिमनी लेने से इनकार कर दिया था. उन्होंने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं.  

फैंस के लिए शेयर की तस्वीरें 
सामंथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों में उन्होंने बताया कि सिडनी वाइल्डलाइफ पार्क में एक दिन एक्ट्रेस ने कैसे बिताया है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी कैजुअल आउटफिट में दिख रही हैं और पार्क में शानदार नजारा देखते हुए और प्यारे-प्यारे जानवरों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

किलर लुक में दिखी सामंथा 
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सामंथा ने ग्रे रंग की फुल-स्लीव शर्ट के साथ नीली जींस कैरी की हुई है. इस लुक को पूरा करने के लिए सामंथा ने एक टोपी भी पहनी, जिसमें उनका लुक काफी किलर लग रहा है. एक तस्वीर में पार्क के पहाड़ों का मनोरम दृश्य भी दिख रहा है और एक अन्य वीडियो में एक पेड़ की टहनी पर कोआला कूदता हुआ और उत्सुकता से देखता हुआ नजर आ रहा है. 

कौन करता है सामंथा की तस्वीरें क्लिक 
तस्वीरों को शेयर करते हुए सामंथा ने कैप्शन में लिखा कि प्रकृति, जानवर और अच्छी वाइब्स, कंगारुओं को खिलाने से लेकर नींद में सोए कोआला को देखने तक का एक प्यारा सा समय था. इसी के साथ उन्होंने अपनी पूरी टीम का धन्यवाद भी किया. वहीं उनकी इन तस्वीरों पर एक यूजर ने पूछा कि उनकी दिल जीतने वाली तस्वीरें किसने क्लिक की. इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस सामंथा ने खुलासा किया कि उनकी तस्वीरें कौन क्लिक करता है. सामंथा ने बताया कि उनकी तस्वीरें @sydneytourguide नाओमी शेडलेजकी क्लिक करते हैं.

Read More
{}{}