trendingNow12769389
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Hera Pheri 3: कौन होंगे नए बाबू भैया, क्या परेश रावल की जगह ले पाएगा ये एक्टर?

Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के अलग होने के बाद से ही उनके चाहने वाले बहुत निराश हैं. ऐसे में अब हर किसी के जहन में यह सवाल उठ रहा है कि अब बाबू भैया का किरदार कौन निभाने वाला है. ऐसे में एक नाम सामने भी आने लगा है.

Paresh Rawal
Paresh Rawal
Bhawna Sahni|Updated: May 22, 2025, 11:14 PM IST
Share

Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' को लेकर पिछले कुछ समय से काफी हंगामा मचा हुआ है. हाल ही में परेश रावल ने फिल्म से खुद को इस फिल्म से अलग करने का ऐलान कर फैंस को काफी निराश कर दिया है. वहीं, इस वजह से फिल्म के मेकर्स के साथ परेश का नया विवाद शुरू हो गया है. हालांकि, कुछ मिलाकर परेश रावल अब फिर पर्दे पर बाबू भैया के किरदार में नजर नहीं आएंगे. उन्होंने इस भूमिका को इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा कि चाहने वालों के लिए उनकी जगह किसी और एक्टर की कल्पना करना भी मुश्किल है.

कौन होगा नया बाबू भैया?
अब सवाल ये खड़ा हो गया है परेश रावल के फिल्म से खुद को अलग करने के बाद बाबू भैया का किरदार अब कौन निभाएगा. दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस रोल के लिए पंकज त्रिपाठी का नाम सुझाना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब आखिरकार खुद पंकज त्रिपाठी ने भी इस पर रिएक्शन दिया है. उनका कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि वह परेश रावल की जगह ले पाएंगे.

पंकज त्रिपाठी ने दिया रिएक्शन
पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में कहा, 'मैं पढ़ा है कि फैंस चाहते हैं कि मैं इस रोल को अदा करूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं ये कर सकता हूं. परेश जी एक अद्भुत अभिनेता हैं. मैं उनके सामने शून्य हूं. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं इस किरदार के लिए सही व्यक्ति हूं.'

पंकज ने स्पष्ट किया अपना पक्ष
पंकज के चाहने वाले बेशक उन्हें बाबू भैया के किरदार के लिए एक परफेक्ट फेस मानते हों, लेकिन एक्टर के इस बयान ने यह तो साफ कर दिया है कि वह खुद को इसके लिए सही नहीं मानते और आने वाले समय में भी वह इस रोल को नहीं निभाएंगे. हालांकि, उन्होंने जिस शालीनता के साथ अपनी बात रखी और बिना किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है.

'कौन मां कौन बाप'?... प्रतीक स्मिता पाटिल का छलका दर्द

शुरू हो गई थी शूटिंग
गौरतलब है कि हाल ही में प्रियदर्शन ने मिड डे बातचीत में खुलासा किया है कि 'हेरा फेरी 3' के लिए अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल पहले ही काम शुरू कर चुके थे. कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया गया था. 10 दिन पहले ही फिल्म का टीजर भी शूट हुआ था. वहीं, अक्षय ने फिल्म की फ्रेंचाइजी के अधिकार भी खरीद हैं. ऐसे में परेश का खुद को फिल्म से अलग कर लेना मेकर्स उनके चाहने वालों के लिए हैरान करने वाला है.

Read More
{}{}