trendingNow12854159
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

अक्षय कुमार को क्यों छोड़नी पड़ी थी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म? सालों बाद डायरेक्टर ने खोला राज, बोले- ‘दोनों के रिश्ते की खबर...’

Akshay Kumar: अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा को पहली बार साथ में 'अंदाज' फिल्म में देखा गया था, जिसके बाद दोनों ने साथ में 4 फिल्मों में काम किया. दोनों की आखिरी फिल्म 'वक्त' थी. इसके बाद भी अक्षय को प्रियंका के साथ एक और फिल्म का ऑफर मिला था, जिसको उन्होंने इसलिए छोड़ दिया था, क्योंकि...

अक्षय कुमार ने क्यों छोड़ी थी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म? सालों बाद प्रोड्यूसर ने खोला राज
अक्षय कुमार ने क्यों छोड़ी थी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म? सालों बाद प्रोड्यूसर ने खोला राज
Vandana Saini|Updated: Jul 25, 2025, 07:11 AM IST
Share

Akshay Kumar Quit Priyanka Chopra Film: निर्देशक सुनील दर्शन ने हाल ही में 2005 में आई रोमांटिक फिल्म 'बरसात' को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और बॉबी देओल साथ नजर आए थे. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पहले ये फिल्म अक्षय कुमार करने वाले थे, जो प्रियंका चोपड़ा के साथ 2004 में 'एतराज' जैसी हिट फिल्म दे चुके थे. 

निर्देशक सुनील दर्शन ने बताया कि अक्षय कुमार ने अचानक फिल्म छोड़ दी थी, जिसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ को लिया गया था. सुनील ने बताया कि उन्होंने अक्षय के साथ कई फिल्में की हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक गाना शूट करने के बाद फिल्म से हटने का फैसला लिया. बाद में बॉबी देओल, प्रियंका और बिपाशा बसु के साथ बनी. डायरेक्टर ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि ‘बरसात’ को 'अंदाज' के तुरंत बाद बनाने की योजना थी. 

अक्षय ने एक गाने के बाद छोड़ दी फिल्म 

उन्होंने बताया कि ये फिर से एक लव ट्रायंगल कहानी होनी थी, जिसमें नया ट्विस्ट डाला गया था और अक्षय को मुख्य भूमिका में लिया गया था. शुरुआत में अक्षय की डेट्स में कुछ परेशानी थी, तो उन्होंने थोड़ी देरी की बात की, जिस पर सुनील ने हामी भर दी. फिल्म की म्यूजिक रिकॉर्डिंग हो चुकी थी और अक्षय-प्रियंका पर एक गाना भी शूट हो चुका था. लेकिन प्रियंका के इंटरनेशनल शो में बिजी होने की वजह से शूट में रुकावट आई. 

टीम में थे सिर्फ 21 लोग, शाहरुख-काजोल ने खुद उठाया शूटिंग का सामान... 30 साल पहले ऐसे बनी थी DDLJ, जिसने रचा इतिहास

पहले लगातार टलती रही फिल्म की शूटिंग 

सुनील ने बताया, 'प्रियंका को तीन महीने के लिए बाहर जाना पड़ा, जिससे फिल्म की शूटिंग बार-बार टलती रही'. जब वो वापस आईं और आखिरी शूटिंग का समय आया, तभी अक्षय ने सुनील को सेट पर बुलाया. अक्षय का सेट पर बुलाना कुछ अलग था, क्योंकि वो आमतौर पर प्रोड्यूसर के ऑफिस में ही मिलते थे. वहां जाकर सुनील को पता चला कि अक्षय की पर्सनल लाइफ में कुछ दिक्कतें चल रही थीं. 

साथ में काम नहीं कर सकते थे अक्षय-प्रियंका 

अक्षय ने उन्हें बताया कि हालात ऐसे हैं कि अब फिल्म करना मुश्किल है और फैसला सुनील पर छोड़ दिया कि वो क्या करना चाहते हैं? उस समय मीडिया में अक्षय और प्रियंका के रिश्तों की अफवाहें भी जोरों पर थीं. सुनील ने बताया कि अक्षय प्रियंका के साथ काम नहीं करना चाहते थे, बल्कि दोनों की परिस्थितियां ऐसी हो गई थीं कि साथ काम करना मुमकिन नहीं रहा. उन्होंने कहा, 'मीडिया और पब्लिक की बातें उनकी पत्नी तक भी पहुंच गई थीं'. 

अक्षय कुमार ने इसलिए छोड़ी थी फिल्म 

अक्षय ने खुद कहा कि ये फैसला लेना उनके लिए भी आसान नहीं था, लेकिन हालात ने उन्हें मजबूर कर दिया. सुनील ने आगे बताया कि उन्होंने अक्षय के लिए डेढ़ साल तक डेट्स खाली रखीं, लेकिन अचानक एक दिन अक्षय ने कह दिया कि वो फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकते. ये सुनकर वो हैरान रह गए. अक्षय ने ये ऑफर भी दिया कि वो अगली फिल्म कर लेंगे, ताकि इसकी भरपाई हो सके. लेकिन सुनील ने उस ऑफर को मानने से इनकार कर दिया. 

नहीं है अक्षय के लिए कोई गुस्सा 

सुनील ने कहा, 'ये मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला था, क्योंकि मैं अक्षय से ऐसी उम्मीद नहीं करता था'. हालांकि सुनील ने कहा कि उनके मन में अक्षय के लिए कोई गुस्सा नहीं है. उन्होंने बताया, 'अक्षय ने मुझसे वादा किया था कि वो मेरे साथ 100 फिल्में करेंगे और मैंने उनके साथ 7 फिल्में कीं'. इस पूरे मामले में उन्होंने रिश्तों की गरिमा बनाए रखी और किसी पर सीधा आरोप नहीं लगाया, बस हालात को ही जिम्मेदार बताया.

Read More
{}{}