फाल्गुनी पाठक. जिन्हें गबरा क्वीन कहा जाता है. वह आज के समय में करोड़पति सिंगर हैं. उनके एक एक शो की टिकट खूब महंगे बिकते हैं. इस बार उन्होंने अपनी पर्सनल जिंदगी पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि आखिर वह क्यों 55 की उम्र में भी कुंवारी हैं. ये बातचीत उन्होंने करिश्मा तन्ना के पॉडकास्ट पर की. चलिए बताते हैं सिंगर का जवाब.
दौलत और शोहरत की तो फाल्गुनी पाठक के पास कोई कमी नहीं है मगर आजतक वह सिंगल है. जब करिश्मा तन्ना ने उनसे ये सवाल पूछा तो उन्होंने बहुत ही सीधे सपाट दिया. कई सालों से सिंगिंग जगत में फाल्गुनी पाठक की तूती बोलती है.
क्यों हैं सिंगल
शादी न करने पर उन्होंने कहा, 'मेरे लिए म्यूजिक बहुत जरूरी है. मैं आजतक म्यूजिक के अलावा कुछ सोच ही नहीं पाई. मैं बहुत ज्यादा संगीत से जुड़ी हूं. मैं बचपन से ही म्यूजिक के साथ जुड़ी हूं और आगे भी जुड़ी रहूंगी. बाकी मेरा ख्याल रखने के लिए मेरे पैंरट्स हैं और मैं खुद हूं.'
फाल्गुनी पाठक का जवाब
मतलब ये कि फाल्गुनी पाठक संगीत से इतना ज्यादा जुड़ी हैं कि उन्होंने कभी रिश्ते के बारे में सोचा ही नहीं. उनकी प्रायरिटी हमेशा से ही म्यूजिक रहा. बस वह इसी से जुड़कर इतनी खुश हैं कि वह किसी और चीज की इतनी परवाह नहीं करती हैं.
फाल्गुनी पाठक का करियर
मालूम हो, फाल्गुनी पाठक बेशक मुंबई में बसी हो लेकिन उनका कनेक्शन गुजरात से है. उन्हें लोग गरबा क्वीन के नाम से जानते हैं. वह साल 1987 से संगीत के साथ जुड़ी हुई हैं. बॉलीवुड हो या तारक मेहता का शो... वह इंडस्ट्री में खूब चमकती स्टार रही हैं और हमेशा रहेंगी. वह एक एक शो के लाखों करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं. फैंस भी उनकी सिंगिंग को खूब पसंद करते हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.