trendingNow12745344
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

8 अरब वाली दुनिया की वो सबसे महंगी सीरीज, दो सीजन तोड़ चुके रिकॉर्ड, आ रहा तीसरा पार्ट, फिर होगा खूनी खेल

World Most Expensive Web Series: दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इस वेब सीरीज को करीब 8 अरब में बनाया गया था. यह कोई और नहीं बल्कि दुनियाभर में पसंद किए जाने वाली वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' है. 'स्क्विड गेम' के तीसरे सीजन का टीजर फैंस के लिए जारी कर दिया गया है. 

स्क्विड गेम सीजन 3
स्क्विड गेम सीजन 3
Kajol Gupta |Updated: May 06, 2025, 04:50 PM IST
Share

Squid Game Season 3 Teaser: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं. इस वेब सीरीज के तीसरे और आखिरी सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसका तीसरा सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. इस शो ने अपने पहले सीजन से ही काफी सुर्खियां बटोरी हैं. अब इसके आखिरी सीजन की पहली झलक फैंस के सामने आ गई है. यह झलक आपको एक बार फिर से खूनी खेल की दुनिया में वापस ले जाएगी. हाल ही में 'स्क्विड गेम' के तीसरे सीजन का टीजर रिलीज किया गया है. इस छोटे से टीजर को देखने के बाद आपका उत्साह और सस्पेंस और बढ़ जाएगा. 

फिर शुरू होने वाला है खतरनाक खेल
'स्क्विड गेम' के  सीजन तीन के टीजर में दर्शकों को देखने को मिला कि एक बार फिर खतरनाक खेल शुरू होने वाला है, जिसमें हिस्सा लेने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालेंगे. इस सीजन में आपको पुराने चेहरों के साथ कुछ नए किरदार भी देखने को मिलेंगे. हालांकि टीजर में आपको ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन इसे देखने के बाद आप इंतजार नहीं कर पाएंगे. इसमें आपको कई डरावने और दिलचस्प विजुअल्स देखने को मिलेंगे.

इस एक मशीन ने बढ़ाई दिलचस्पी 
वहीं इस सीजन के टीजर में आपको एक गमबॉल मशीन देखने को मिलेगी, जो इस सीरीज में होने वाले खतरनाक खेलों की झलक दिखाती है. अब इस सीरीज में गि-हुन को और ज्यादा क्रूर खेलों का सामना करना होगा. हर कदम पर उसकी जान को खतरा होगा. इस सीजन में आपको गु-हुन का किरदार पहले से अलग देखने को मिलेगा. 

साल 2021 में आया था पहला सीजन
बता दें कि इस फेमस वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन साल 2021 में आया था. इसने आते ही पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया था. इस सीरीज की कहानी और किरदार ने सभी को चौंका दिया था. इस सीरीज ने अपना एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया है. यह नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज है. 

Read More
{}{}