Squid Game Season 3 Teaser: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं. इस वेब सीरीज के तीसरे और आखिरी सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसका तीसरा सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. इस शो ने अपने पहले सीजन से ही काफी सुर्खियां बटोरी हैं. अब इसके आखिरी सीजन की पहली झलक फैंस के सामने आ गई है. यह झलक आपको एक बार फिर से खूनी खेल की दुनिया में वापस ले जाएगी. हाल ही में 'स्क्विड गेम' के तीसरे सीजन का टीजर रिलीज किया गया है. इस छोटे से टीजर को देखने के बाद आपका उत्साह और सस्पेंस और बढ़ जाएगा.
फिर शुरू होने वाला है खतरनाक खेल
'स्क्विड गेम' के सीजन तीन के टीजर में दर्शकों को देखने को मिला कि एक बार फिर खतरनाक खेल शुरू होने वाला है, जिसमें हिस्सा लेने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालेंगे. इस सीजन में आपको पुराने चेहरों के साथ कुछ नए किरदार भी देखने को मिलेंगे. हालांकि टीजर में आपको ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन इसे देखने के बाद आप इंतजार नहीं कर पाएंगे. इसमें आपको कई डरावने और दिलचस्प विजुअल्स देखने को मिलेंगे.
इस एक मशीन ने बढ़ाई दिलचस्पी
वहीं इस सीजन के टीजर में आपको एक गमबॉल मशीन देखने को मिलेगी, जो इस सीरीज में होने वाले खतरनाक खेलों की झलक दिखाती है. अब इस सीरीज में गि-हुन को और ज्यादा क्रूर खेलों का सामना करना होगा. हर कदम पर उसकी जान को खतरा होगा. इस सीजन में आपको गु-हुन का किरदार पहले से अलग देखने को मिलेगा.
साल 2021 में आया था पहला सीजन
बता दें कि इस फेमस वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन साल 2021 में आया था. इसने आते ही पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया था. इस सीरीज की कहानी और किरदार ने सभी को चौंका दिया था. इस सीरीज ने अपना एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया है. यह नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.