Prince Narula-Yuvika Chaudhary: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी को आज इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल्स में से एक माना जाता है. काफी वक्त डेटिंग के बाद दोनों 2018 में शादी के बंधन में बंधे. शादी के छह साल बाद, 2024 में कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. हालांकि, यह छह साल का वक्त प्रिंस और युविका दोनों के लिए ही बेहद मुश्किल था, क्योंकि नेचुरली कंसीव नहीं कर पा रही थीं. हाल ही में उन्होंने नयनीदीप रक्षित के पॉडकास्ट में अपने IVF सफर को लेकर खुलकर बात की है. युविका ने बताया कि इस प्रक्रिया ने उन्हें इमोशनली और फिजिकली कितना प्रभावित किया है. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि प्रिंस ने हर कदम पर उनका साथ निभाया.
वक्त कभी सही ही नहीं रहा
युविका ने बताया कि उनके और प्रिंस के बिजी शेड्यूल की वजह से प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करना मुश्किल हो रहा था. एक्ट्रेस ने कह 'हम में से कोई न कोई मेरे ओवुलेशन के समय हमेशा यात्रा ही कर रहा होता था. हमने प्राकृतिक तरीके से कोशिश की, लेकिन समय कभी सही नहीं रहा.' युविका ने आगे मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं कभी-कभी सोचती थी कि शायद ये नजर (बुरी नजर) का असर है.'
डॉक्टर की बात ने डरा दिया
युविका ने बताया कि शुरुआत में उन्हें IVF के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. जब उन्होंने ऐग फ्रीज करने के बारे में सोचना शुरू किया तो उनकी मुलाकात एक डॉक्टर से हुई. युविका ने कहा, 'मैं डॉक्टर के पास गई और उन्होंने मुझे काफी डरा दिया. उन्होंने कहा कि मैं शायद बच्चे पैदा नहीं कर सकती. शायद उन्हें इसमें भी बिजनेस करने का मौका दिख रहा था.' युविका ने याद किया. इस बात ने उन्हें इतना डरा दिया था कि उन्होंने प्रिंस से तुरंत बच्चे की प्लानिंग करने के लिए कहा.
जोखिम भरी थी प्रक्रिया
युविका ने आगे इस बात का भी खुलासा किया कि जब वह ऐग फ्रीज कराने की प्रक्रिया में गईं तब उन्हें काफी जोखिम का भी सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस ने कहा, 'उन्होंने मुझसे एक फॉर्म पर साइन करवाया, जिसमें साफ शब्दों में लिखा था कि एनेस्थीसिया के बाद मेरे ठीक होने की कोई गारंटी नहीं है. उस समय मैं शारीरिक रूप से कमजोर थी. प्रिंस ने यह सुनकर परेशान हो गए और उन्होंने इसे कैंसिल करने के कहा. उन्होंने मुझसे कहा, ‘मेरे लिए बच्चे से ज्यादा जरूरी तुम हो.'' उस मुश्किल वक्त में प्रिंस का यह समर्थन युविका के लिए बहुत मायने रखता था.
दूसरी डॉक्टर ने बढ़ाया आत्मविश्वास
युविका ने अपनी बात पूरी करते हुए बताया कि बाद में उन लोगों ने एक दूसरी डॉक्टर से सलाह ली, जिन्होंने युविका का आत्मविश्वास बहुत बढ़ा दिया. 'दूसरी डॉक्टर ने मुझे ऐग फ्रीज करने और बच्चे के लिए कोशिश करने के लिए प्रोत्साहित किया. मैंने उनसे कहा कि यह मेरा पहला और आखिरी प्रयास होगा. इस प्रक्रिया में मुझे कई इंजेक्शन लेने पड़े, लेकिन मैं तैयार थी.' एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी खुशकिस्मती थी कि IVF प्रक्रिया पहली ही बार में सफल हो गई. प्रिंस ने ब्लड टेस्ट के नतीजे देखे और खुशखबरी दी. 'वो रो रहे थे. मैं तो सुन्न हो गई थी. यह हमारी जिंदगी के सबसे खुशी भरे पलों में से एक था.'
परिवार ने दिया पूरा साथ
41 साल की उम्र में प्रेग्नेंसी ने युविका की मानसिक सेहत पर गहरा असर डाला. उन्होंने बताया कि उन्हें पोस्टपार्टम डिप्रेशन (प्रसव के बाद का अवसाद) का सामना करना पड़ा, लेकिन इस दौरान न सिर्फ प्रिंस ने, बल्कि उनके पूरे परिवार ने उनका बहुत साथ दिया. एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरा परिवार मेरे लिए चट्टान की तरह खड़ा रहा. मैं वाकई बहुत खुशकिस्मत हूं.' अपनी कहानी के जरिए युविका IVF के बारे में जागरूकता फैलाना चाहती हैं और प्रजनन संबंधी समस्याओं से जुड़े सामाजिक कलंक को तोड़ना चाहती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि असल ताकत अपनों का साथ पाने में है. उनका यह सफर न सिर्फ उनकी हिम्मत को दिखाता है, बल्कि दूसरों को भी अपने सपनों के लिए मेहनत करने की प्रेरणा देता है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.