trendingNow12863079
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

धनश्री वर्मा के साथ जबरदस्ती शादी निभा रहे थे युजवेंद्र चहल! तलाक के 4 महीने बोले- ‘झूठी तस्वीरें शेयर करते थे..’

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को 4 महीने हो चुके हैं. हालांकि, दोनों ने ही अपने तलाक को लेकर चुप्पी साध रखी थी. अब हाल ही में युजवेंद्र ने धनश्री के साथ अपने रिश्तो लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

धनश्री वर्मा के साथ जबरदस्ती शादी निभा रहे थे युजवेंद्र चहल
धनश्री वर्मा के साथ जबरदस्ती शादी निभा रहे थे युजवेंद्र चहल
Vandana Saini|Updated: Aug 01, 2025, 07:42 AM IST
Share

Yuzvendra Chahal On His Marriage Life: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को 4 महीने हो चुके हैं. दोनों ने अपने तलाक पर लंबे समय से चुप्पी साध रखी थी. हाल ही में युजवेंद्र ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए धनश्री के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में चहल ने माना कि वे दोनों काफी समय से दिखावे की शादी में रह रहे थे. इस साल की शुरुआत में दोनों ने तलाक ले लिया था. 

हालांकि, जब तक सब कुछ तय नहीं हो गया, उन्होंने इसे छुपाए रखा. उन्होंने कहा, 'हमने सोचा था जब तक कोई फाइनल फैसला नहीं होता, तब तक कुछ भी लोगों को नहीं बताएंगे'. चहल ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके और धनश्री के बीच दिक्कतें काफी पहले से चल रही थीं. उन्होंने कहा, 'काफी टाइम से चल रहा था सबकुछ'.  दोनों एक-दूसरे के साथ खुश नहीं थे, लेकिन पब्लिक में ऐसा कुछ जाहिर नहीं होने दिया. 

शेयर करते थे झूठी तस्वीरें

उन्होंने ये भी बताया कि वे दोनों सोशल मीडिया पर एक खुशहाल कपल की तरह पोस्ट करते रहे, ताकि लोगों को लगे सब कुछ ठीक है. लेकिन अंदर से सब कुछ उल्टा चल रहा था. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सोशल मीडिया पर झूठी फोटोज शेयर कर रहे थे? तो चहल ने सीधे जवाब देते हिए कहा, 'हां'. उन्होंने कहा कि वे दोनों उम्मीद कर रहे थे कि शायद सब कुछ ठीक हो जाए. इसीलिए बाहर से सब कुछ नॉर्मल दिखाने की कोशिश करते रहे. 

कौन है ये 28 साल की एक्ट्रेस? जो फर्जी आधार-वोटर कार्ड के साथ हुईं गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला

जबरदस्ती निभा रहे थे रिश्ता- चहल

चहल ने कहा, 'हम सोशल मीडिया पर एक नॉर्मल कपल की तरह थे'. लेकिन सच्चाई कुछ और थी. ये सब एक तरह से दिखावा था. उन्होंने अपने रिश्ते में आई दरारों की वजह भी बताई. चहल के मुताबिक, शादी एक डील होती है, जिसमें दोनों को तालमेल बैठाना पड़ता है. लेकिन उनके और धनश्री के स्वभाव काफी अलग थे. उन्होंने कहा, 'कई बार लोगों का नेचर नहीं मिलता और वहीं से टकराव शुरू होता है'. यही वजह थी रिश्ता खराब होता चला गया. 

धीरे-धीरे बढ़ते चले गए झगड़े- चहल 

उन्होंने कहा कि सोच अलग-अलग होने से धीरे-धीरे उनके बीच झगड़े बढ़ने लगे और रिश्ता कमजोर हो गया. चहल ने अपने प्रोफेशनल लाइफ का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वे लगातार मैचों में बिजी रहते थे और धनश्री भी अपने काम में बिजी रहती थीं. इस वजह से दोनों के पास एक-दूसरे के लिए वक्त नहीं था. उन्होंने कहा, 'मैं मैचों में बिजी था, वो भी अपने काम में. दो-एक साल से चल ही रहा था'. यानी कि दोनों के बीच परेशानी काफी लंबे समय से चल रही थी.

चहल ने खुद को बताया सिंगल

आखिर में युजवेंद्र चहल ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि रोज-रोज के झगड़े इंसान को अंदर से थका देते हैं. उन्होंने कहा, 'जब वो रोज होना शुरू हो जाता है न, फिर बंदा कहता है छोड़ो'. यानी कि लगातार तनाव और बहसों ने उन्हें इमोशनली तोड़ दिया था. चहल भले ही क्रिकेट में सफल रहे हों, लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था और आखिरकार उन्होंने अलग होने का फैसला किया. साथ ही उन्होंने ये भी माना कि फिलहाल वे सिंगल हैं.

Read More
{}{}