trendingNow12869113
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

न पैसा, न प्रॉपर्टी... ये है धनश्री-चहल के तलाक की असली वजह! जानकर उड़ जाएंगे होश, 4 महीने बाद हुआ खुलासा

Yuzvendra-Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को 4 महीने हो चुके हैं. तब से ही दोनों ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन हाल ही में उनके तलाक से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला है कि आखिर दोनों के बीच मनमुटाव की असली वजह क्या थी?

धनश्री-चहल के तलाक की असली वजह
धनश्री-चहल के तलाक की असली वजह
Vandana Saini|Updated: Aug 06, 2025, 08:30 AM IST
Share

Yuzvendra-Dhanashree Divorce Real Reason: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा ने 2020 में शादी की थी. हालांकि, दोनों की शादी 5 साल भी ठीक से चल नहीं पाई और इस साल 2025 की शुरुआत में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. हालांकि, तलाक को लेकर आज भी दोनों ने चुप्पी साध रखी है. कुछ समय पहले चहल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, जिनमें उनकी टी-शर्ट ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा था. 

उनकी टी-शर्ट पर लिखा था, 'Be Your Own Sugar Daddy', जिसे देखकर लोगों ने तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे धनश्री पर तंज माना. अब चहल ने पहली बार इस पर खुलकर बात की है. उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने कोई ड्रामा नहीं किया, बस एक मैसेज देना चाहते थे और उन्होंने वही किया. चहल ने राज शमानी के पॉडकास्ट में बताया कि शुरू में उन्होंने कुछ भी कहने या दिखाने की नहीं सोची थी. 

चहल देने चाहते थे एक मैसेज

हालांकि, जब दूसरी तरफ से कुछ हुआ, तब उन्होंने भी जवाब देने का फैसला किया. चहल ने कहा, 'अब मुझे किसी की परवाह नहीं है'. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने किसी के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं किया, बस अपनी बात को अलग अंदाज में रखा ताकि लोग समझ सकें कि क्या चल रहा है. चहल के मुताबिक, वो किसी से लड़ाई नहीं करना चाहते थे. वो बस ये बताना चाहते थे कि अब सबकुछ खत्म हो गया है और अब आगे बढ़ने का वक्त है. 

18वें दिन भी ‘सैयारा’ का बजा डंका, तो 5वें दिन ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वसूला बजट का आधा, ‘धड़क 2’ मलती रह गई हाथ

5 साल बाद अलग हुए दोनों 

उन्होंने कहा कि ये कोई झगड़े या कटाक्ष का इशारा नहीं था, बल्कि बस एक मैसेज था कि अब रास्ते अलग हो चुके हैं. गुड़गांव की फैमिली कोर्ट में 20 मार्च 2025 को चहल और धनश्री ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. इसके बाद दोनों ने एक बयान भी जारी किया, जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी. लेकिन इस बयान में तलाक की असली वजह नहीं बताई गई. दोनों ने केवल यही कहा कि अब वे अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. 

क्या थी तलाक की असली वजह? 

इसी बीच उनके तलाक से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला है कि आखिर दोनों के बीच मनमुटाव की असली वजह क्या थी. वरिष्ठ पत्रकार विक्की लालवानी की रिपोर्ट में ये बताया गया कि चहल और धनश्री के बीच रहने की जगह को लेकर विवाद था. शादी के बाद दोनों चहल के माता-पिता के साथ हरियाणा में रहने लगे थे. लेकिन कुछ समय बाद धनश्री ने मुंबई में बसने की इच्छा जताई, जो चहल को मंजूर नहीं था. 

मुंबई में रहना चाहती थीं धनश्री

इसी बात को लेकर दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं. विक्की लालवानी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि चहल अपने माता-पिता के साथ रहना नहीं छोड़ना चाहते थे. उनका साफ मानना था कि वो अपने परिवार से अलग नहीं रह सकते. जबकि धनश्री का करियर मुंबई से जुड़ा था और वे वहीं रहना चाहती थीं. हालांकि इस रिपोर्ट पर न तो चहल, न धनश्री और न ही उनके परिवार की तरफ से कोई पुष्टि की गई है. इसलिए जी न्यूज भी इसकी पुष्टि नहीं करता.

Read More
{}{}