trendingNow12690857
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

धनश्री से तलाक के बाद शादी को लेकर बदली युजवेंद्र चहल की राय? बोले- 'एक औरत उस आदमी को...'

Yuzvendra Chahal Opinion: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है. दोनों ने शादी के 5 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया. अब सोशल मीडिया पर चहल का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वो शादी को लेकर अपनी राय देते नजर आ रहे हैं. जिसमें वो कहते हैं.... 

Yuzvendra On Marriage After Divorce With Dhanashree
Yuzvendra On Marriage After Divorce With Dhanashree
Vandana Saini|Updated: Mar 23, 2025, 10:34 AM IST
Share

Yuzvendra On Marriage After Divorce With Dhanashree: लंबे समय से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे. अब 20 मार्च को उनकाऑफिशियल तलाक हो चुका है. इसी बीच सोशल मीडिया पर चहल का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है. उनका ये पोस्ट 2013 का बताया जा रहा है, जिसमें वो शादी को लेकर एक मजाकिया कमेंट करते नजर आ रहे हैं. 

अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'शादी एक ऐसा शब्द है, जहां एक औरत आदमी की जिम्मेदार उस बच्चे की तरह लेती हैं, जिसे उसकी मां नहीं संभाल सकती'. अब इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ह, जिस पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 2020 में शादी की थी, लेकिन अब उनका रिश्ता खत्म हो चुका है. चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने ANI से बात करते हुए जानकारी दी थी कि कोर्ट ने तलाक की डिक्री जारी कर दी है. 

कानूनी तौर पर अलग हुए धनश्री-चहल 

साथ ही उन्होंने कहा थि अब चहल और घनश्री कानूनी तौर पर पति-पत्नी नहीं हैं. खास बात ये थी कि जिस दिन दोनों का ऑफिशियल तलाक हुआ उसी दिन धनश्री का नया म्यूजिक वीडियो 'देखा जी देखा मैंने' रिलीज हुआ. दो एक रिश्ते में धोखे पर आधारित है. इसके अलावा 21 मार्च को तलाक के बाद पहली बार धनश्री को पब्लिक में देखा गया. जब पैप्स ने उनसे तलाक के बाद की फीलिंग्स पूछी गईं, तो उन्होंने बिना कुछ कहे हल्की मुस्कान दी और कहा, 'गाना सुनो पहले'.

7 साल की उम्र में छोड़ना पड़ा था घर, मां नहीं दे पाई थी खानदान को बेटा, तब ही इस एक्ट्रेस ने ठान लिया था कुछ करके दिखाएंगी

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

एलिमनी को लेकर खूब मच रहा बवाल

वहीं, धनश्री को सोशल मीडिया पर एलिमनी के लिए भी काफी ट्रोल किया जा रहा है. खबरों की माने तो तलाक के बाद चहल को उन्हें 4.75 करोड़ रुपये देने थे. जिनमें से वो 2.37 करोड़ रुपये धनश्री को पहले दे चुके हैं और बाकी की रकम उनको तलाक के बाद देने हैं. कोर्ट ने इस देरी को नियमों का उल्लंघन माना है. हालांकि, इस मुद्दे पर दोनों ने ही चुप्पी साध रखी है. दोनों न तो अपने तलाक पर कुछ बोल रहे हैं और न ही एलिनमी पर, लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवाल मचा हुआ है. 

Read More
{}{}